CSK vs LSG: चेपॉक में खूब बरसे रन, लेकिन CSK का रहा दबदबा, लखनऊ को हराकर हासिल की 16वें सीज़न की पहली जीत
CSK vs LSG, IPL 2023: चेन्नई ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन बनाए थे. इसके जवाब में एक समय 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 79 रन बनाने वाले लखनऊ निर्धारित ओवरों में 205 रन ही बना पाई.
CSK vs LSG, Match Highlights: चेपॉक में खेले गए आईपीएल 2023 के छठे मुकाबले में बल्लेबाजों का बोलबाला रहा. बैटिंग फ्रेंडली इस पिच पर चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर्स ने शानदार गेंदबाजी की और रोमांचक मैच में अपनी टीम को जीत दिलाई. चेन्नई की इस सीज़न में यह पहली जीत है. चेन्नई ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन बनाए थे. इसके जवाब में एक समय 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 79 रन बनाने वाले लखनऊ निर्धारित ओवरों में 205 रन ही बना पाई. लखनऊ के लिए काइल मेयर्स ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. वहीं चन्नई के लिए मोईन अली ने चार विकेट चटकाए.
यह मुकाबला अब चेन्नई सुपर किंग्स की मुट्ठी में आ गया है. लखनऊ ने 16 ओवर में 156 के स्कोर पर अपना छठा विकेट गंवा दिया है. निकोलस पूरन 18 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए. लखनऊ को अब जीत के लिए 24 गेंदों में 62 रन बनाने हैं. आयुष बदोनी और के गौतम क्रीज़ पर हैं.
चेन्नई से मिले 218 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने 14वें ओवर में 130 के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट गंवा दिया. मार्कस स्टोइनिस 18 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए. अब क्रीज़ पर आयुष बदोनी और निकोलपस पूरन हैं.
लखनऊ की टीम ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर क्रुणाल पांड्या के रूप में अपना चौथा विकेट गंवा दिया. लखनऊ की टीम का स्कोर अभी 105 रन है और उन्हें आखिरी 10 ओवरों में जीत के लिए 113 रनों की दरकार है.
218 रनों के स्कोर का पीछा कर रही लखनऊ की टीम को 82 के स्कोर पर तीसरा बड़ा झटका कप्तान केएल राहुल के रूप में लगा जो 20 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे. इससे पहले मेयर्स 53 और हुड्डा 2 रन बनाकर लौट चुके हैं.
छठे ओवर में ही काइल मेयर्स ने सिर्फ 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ा दिया. वह 21 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. वहीं केएल राहुल 12 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 18 रनों पर खेल रहे हैं. 5.1 ओवर में लखनऊ का स्कोर बिना किसी नुकसान के 78 रन है.
3 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 38 रन है. काइल मेयर्स 11 गेंदों में 27 रनों पर खेल रहे हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और एक छक्के निकला. वह 245 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. वहीं केएल राहुल छह गेंदों में 9 रनों पर हैं.
चेन्नई से मिले 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने पहले ओवर में सात रन बनाए. दिलचस्प बात यह रही कि दूसरे ओवर में बेन स्टोक्स गेंदबाजी करते दिखे. लखनऊ के लिए केएल राहुल और काइल मेयर्स ओपनिंग आए हैं. दोनों अच्छी लय में दिख रहे हैं.
CSK vs LSG: चेपॉक में खेले जा रहे आईपीएल 2023 के छठे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को 218 रनों का लक्ष्य दिया है. चेन्नई के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. वहीं ड्वेन कॉन्वे के बल्ले से 47 रन निकले. अंत में जब सिर्फ पांच गेंद शेष रह गई थीं तो एमएस धोनी बैटिंग के लिए आए और उनका पुराना रूप देखने को मिला. धोनी ने लगातार दो छक्के लगाए. हालांकि, वह तीसरी गेंद पर आउट हो गए.
14वें ओवर में 150 के स्कोर पर चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट गिर गया है. खतरनाक बैटिंग कर रहे शिवम दुबे 16 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने एक चौका और तीन छक्के लगाए.
11वें ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स ने 118 रनों पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. ड्वेन कॉन्वे 29 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मार्क वुड ने पवेलियन भेजा. कॉन्वे के बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के निकले. इससे पहले रुतुराज गायकवाड़31 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए.
8 ओवर के बाद चन्नई सुपर किंग्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 101 रन हो गया है. रुतुराज गायकवाड़ ने लगातार अपना दूसरा अर्धशतक लगाया. वह 26 गेंदों में 50 रनों पर खेल रहे हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के निकले. वहीं ड्वेन कॉन्वे ने भी आक्रामक बैटिंग कर रहे हैं. वह 23 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 39 रनों पर खेल रहे हैं.
6 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 79 रन है. दोनों ही ओनर्स विस्फोटक अंजाद में बैटिंग कर रहे हैं. गायकवाड़ 20 गेंदों में 46 और कॉवने 16 गेंदों में 23 रनों पर खेल रहे हैं. गायकवाड़ अब तक 2 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. वहीं कॉनवे के बल्ले से 4 चौके निकले हैं.
5 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 60 रन है. पांचवें ओवर में रुतुराज गायकवाड़ ने तीन छक्के लगाए. गायकवाड़ अब 18 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 40 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं डेवोन कॉनवे 14 रन पर हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दूसरा ओवर शानदार रहा. इस ओवर में 17 रन आए. आवेश खान ने अपने ओवर में कुल 17 रन दे दिए. वह अपनी लाइन से भटके हुए दिखे. चेन्नई के दोनों ओपनर आज लय में दिख रहे हैं.
CSK vs LSG Live: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पहला ओवर काइल मेयर्स ने फेंका. मेयर्स ने पहले ओवर में 6 रन दिए. इस ओवर में कोई बाउंड्री नहीं आई. रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग करने उतरे हैं. 1426 दिन बाद चेन्नई की टीम चेपॉक के मैदान पर उतरी है.
चेन्नई सुपर किंग्स – ऋतुराज गायकवाड़, डीवोन कानवे, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरेकर.
लखनऊ सुपर जायंट्स – केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मार्क वुड, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान.
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी टॉस हार गए हैं. लखनऊ सुपर जांयट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.
नमस्कार! एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको लखनऊ और चेन्नई के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.
बैकग्राउंड
IPL 2023 Match 6, Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2023 में आज एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच टक्कर होगी. कुछ देर में यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात के खिलाफ अपना पहला मैच गंवाने के बाद चेन्नई इस मैच के ज़रिए टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं लखनऊ की नजरें जीत की अपनी लय को कायम रखने पर रहेंगी.
चेन्नई बनाम लखनऊ हेड टू हेड
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक आईपीएल में सिर्फ एक ही मैच खेला गया है. यह मैच पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2022 में खेला गया था. इस मैच में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से शिकस्त दी थी.
पिच रिपोर्ट
लखनऊ और चेन्नई के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच खेला गया था, जिसमें स्पिनर्स का बोलबाला रहा था. मैच के 18 विकेट से में 11 विकेट स्पिनर्स के नाम रहे थे. ऐसे में यह पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हो सकती है. वहीं आईपीएल मैचों के लिहाज से देखा जाएगा तो यह स्टेडियम बल्लेबाज़ों के लिए काफी मददगार रहा है. यहां अक्सर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. यहां पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों का जीत प्रतिशत अच्छा है.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आयूष बडोनी, निकोलस पूरन, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, जयदेव उनादकट.
चेन्नई सुपर किंग्स- डेवोन कॉनवे, अंबाती रायडू, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), दीपर चाहर, राजवर्धन हंगरगेकर.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -