CSK vs MI Top Stats: चेन्नई के चेपॉक स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब से कुछ ही देर में IPL की दो सबसे सफल टीमें भिड़ती हुई नजर आएंगी. मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और 4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मुकाबला कांटे की टक्कर का होने के आसार हैं. इन टीमों की भिड़ंत को IPL का अल क्लासिको भी कहा जाता है. इस बड़े मैच से पहले जानें कुछ दिलचस्प फैक्ट्स...
- IPL में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड रवींद्र जडेजा के सामने बेहद खराब रहा है. रोहित ने जडेजा की 59 गेंदों पर महज 61 रन बनाए हैं.
- अंबाती रायडू इस सीजन कुछ खास नहीं कर पाए हैं. लेकिन IPL में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. मुंबई के खिलाफ वह 36 की औसत और 133 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं.
- पीयूष चावला का अंबाती रायडू के खिलाफ रिकॉर्ड लाजवाब रहा है. चावला ने रायडू को 53 गेंदों में 6 बार आउट किया है. पीयूष चावला का गेंदबाजी रिकॉर्ड धोनी, जडेजा के खिलाफ भी अच्छा रहा है.
- सूर्यकुमार यादव चेपॉक में 40+ के औसत से रन बनाते हैं. वह फॉर्म में भी हैं. हालांकि साल 2019 से लेफ्ट ऑर्म स्पिन के आगे वह संघर्ष करते नजर आए हैं. यानी रवींद्र जडेजा और मिचेल सेंटनर जैसे गेंदबाजी उनके लिए खतरा साबित हो सकते हैं.
- IPL 2023 में जितने भी बल्लेबाजों ने डेथ ओवर्स (16 से 20वें ओवर) में 60 से ज्यादा गेंदें खेली हैं, उनमें मुंबई के टिम डेविड का स्ट्राइक रेट (199) सबसे ज्यादा रहा है.
- इस सीजन मुंबई इंडियंस ने डेथ ओवर्स में सबसे खराब गेंदबाजी की है. मुंबई के गेंदबाजों ने इस दौरान औसतन प्रति ओवर 13 से ज्यादा रन लुटाए हैं.
- अजिंक्य रहाणे स्पिनर्स के खिलाफ ज्यादा बेहतर नहीं खेल पा रहे हैं लेकिन पीयूष चावला के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 144.94 का है.
यह भी पढ़ें...