CSK vs MI: एमएस धोनी बनाम रोहित शर्मा, एक है चाणक्य तो दूसरा बीरबल, जानिए कौन है आईपीएल का बेहतर कप्तान?
धोनी ने अब तक IPL के 195 मैचों में सीएसके की अगुवाई की है, जिनमें 115 में उन्होंने जीत दर्ज की है. रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने 123 मुकाबले खेले जिनमें से 72 मैचों में उसने जीत दर्ज की.
![CSK vs MI: एमएस धोनी बनाम रोहित शर्मा, एक है चाणक्य तो दूसरा बीरबल, जानिए कौन है आईपीएल का बेहतर कप्तान? CSK vs MI: MS Dhoni versus Rohit Sharma, who is better captain in IPL? captaincy record CSK vs MI: एमएस धोनी बनाम रोहित शर्मा, एक है चाणक्य तो दूसरा बीरबल, जानिए कौन है आईपीएल का बेहतर कप्तान?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/19/351ed63ee7683d2afe50514fe4f52491_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जीत प्रतिशत के मामले में धोनी हैं रोहित से आगे
महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक आईपीएल के 195 मैचों में सीएसके की अगुवाई की है, जिनमें से 115 मुकाबलों में उन्होंने जीत दर्ज की है. धोनी का आईपीएल में 59 फीसदी का जीत प्रतिशत है. वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने 123 मुकाबले खेलें हैं जिनमें से 72 मैचों में उसने जीत हासिल की है. रोहित का आईपीएल में 58.5 फीसदी का जीत प्रतिशत है. इस मामले में धोनी मामूली ही अंतर से सही लेकिन रोहित से बेहतर नजर आते हैं. साथ ही धोनी आईपीएल के इतिहास के इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने अपनी टीम को 100 से ज्यादा मैच जिताएं हैं.
पांच आईपीएल ट्रॉफी के साथ रोहित आगे
आईपीएल ट्रॉफी की बात करें तो रोहित ने अब तक सबसे ज्यादा पांच बार इस पर कब्जा जमाया है. आईपीएल टूर्नामेंट का खिताब जीतने के हिसाब से रोहित सबसे सफल कप्तान हैं. रोहित ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में ये खिताब अपने नाम किया है. अगर मुंबई इस साल भी खिताब पर कब्जा जमाने में सफल होती है तो रोहित के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ जाएगा. रोहित आईपीएल के इतिहास में लगातार तीन खिताब जीतने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे.
वहीं अगर धोनी की बात करें तो उन्होंने तीन बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया था. हालांकि धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 2020 को छोड़कर आईपीएल के सभी सीजन में टॉप4 में फ़िनिश किया है. ये एक आंकड़ा है जो बताता है कि धोनी की अगुवाई में चेन्नई की टीम कितनी मजबूत है.
बल्लेबाजी में धोनी हैं अव्वल
एमएस धोनी ने बतौर कप्तान आईपीएल में सीएसके के लिए 171 पारी खेली हैं. कप्तान के तौर पर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में धोनी दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. धोनी ने 41.70 की औसत से 4379 रन बतौर कप्तान बनाए हैं. इस लिस्ट में आरसीबी के विराट कोहली पहले नंबर पर हैं. वाहिं रोहित शर्मा ने आईपीएल में कप्तान के तौर पर मुंबई के लिए 122 इनिंग्स खेली हैं. जिनमें उन्होंने 30.60 की औसत से 3275 रन स्कोर किए हैं. कप्तान के तौर पर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित चौथे स्थान पर मौजूद हैं.
अब देखने वाली बात होगी कि आज के मैच में धोनी और रोहित में से कौन बेहतर कप्तान साबित होता है.
यह भी पढ़ें
CSK vs MI: ऐसी हो सकती है चेन्नई और मुंबई की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)