MI vs CSK Possible Playing 11: आज (6 मई) IPL की दो सबसे दिग्गज टीमों के बीच भिड़ंत होगी. चेपॉक में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टकराएंगी. IPL के अब तक हुए 15 सीजन में 9 बार ट्रॉफी इन्हीं दोनों टीमों के हाथ लगी है. मुंबई ने पांच बार तो चेन्नई ने चार बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है.


आज दोपहर में जब यह दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, तो प्लेइंग-11 पर खास नजरें होंगी. दरअसल, चेपॉक की पिच पर हमेशा स्पिनर्स प्रभावी रहते हैं, लेकिन इस बार यहां की विकेट पर हल्का बाउंस भी है, जो बल्लेबाजों के लिए भी मददगार साबित हो रहा है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दोनों टीमें अपनी प्लेइंग-11 में अतिरिक्त स्पिनर को मौका देंगी या बिना बदलाव के उतरेंगी.


CSK की प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर स्ट्रेटजी


CSK की प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): डेवॉन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), दीपक चाहर, महीष तीक्षणा, मथीषा पाथिराना. (इम्पैक्ट प्लेयर: तुषार देशपांडे/अंबाती रायडू)


CSK की प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): डेवॉन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), दीपक चाहर, महीष तीक्षणा, मथीषा पाथिराना, तुषार देशपांडे. (इम्पैक्ट प्लेयर: अंबाती रायडू/तुषार देशपांडे)






MI की प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर स्ट्रेटजी


MI की प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेडल वढेरा, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, ऋतिक शौकीन, आकाश मधवाल. (इम्पैक्ट प्लेयर: कुमार कार्तिकेय/सूर्यकुमार यादव)


MI की प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेडल वढेरा, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, ऋतिक शौकीन, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय. (इम्पैक्ट प्लेयर: सूर्यकुमार यादव/कुमार कार्तिकेय)


यह भी पढ़ें...


Rishabh Pant Update: मैदान पर वापसी की तैयारी में जुटे ऋषभ पंत, इंस्टा स्टोरी के जरिए दी रिकवरी अपडेट