Chennai Weather Updates: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आज (6 मई) अपने होम ग्राउंड 'एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक' में मुंबई इंडियंस का सामना करेगी. IPL की इन दो सबसे सफल टीमों के बीच दोपहर 3.30 बजे मुकाबला शुरू होगा. इस मुकाबले पर बारिश का सायां मंडराता रहेगा. दरअसल, चेन्नई में आज तेज बारिश की संभावना जाहिर की गई है.


चेन्नई में फिलहाल बारिश का दौर चल रहा है. आज भी यहां बारिश के आसार हैं. हालांकि इसकी संभावना शाम 6.30 के बाद है. यानी चेन्नई और मुंबई के मुकाबले की दूसरी पारी में बारिश बाधा बन सकती है. ऐसे में मैच का नतीजा तो निकलना तय माना जा रहा है लेकिन संभव है कि क्रिकेट फैंस पूरे मैच का लुत्फ नहीं ले पाएंगे और नतीजा डकवर्थ-लुईस पद्धति से निकालना पड़ सकता है.


CSK का पिछला मुकाबला भी बारिश में धुला
चेन्नई सुपर किंग्स का पिछला मुकाबला बारिश में धुल गया था. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुए उस मैच में पहली पारी के दौरान ही बादल कुछ ऐसे बरसने लगे कि थम ही न पाए. यहां एमएस धोनी को बल्लेबाजी करते हुए देखने की तमन्ना दर्शकों के मन में ही रह गई. बारिश के कारण इस मैच को रद्द करना पड़ गया. यहां दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा. बता दें कि अब तक इस सीजन में बारिश के कारण यही एकमात्र मुकाबला रद्द हुआ है.


बारिश नहीं हुई तो कड़ी टक्कर का होगा मुकाबला
IPL में सबसे ज्यादा ट्रॉफियां उठाने वाली इन दो टीमों के मुकाबलों को IPL का अल क्लासिको कहा जाता है. IPL के अब तक हुए 15 सीजन में 9 बार यही दोनों टीमें चैंपियन बनी है. मुंबई इंडियंस ने 5 बार खिताब जीता है तो चेन्नई के हिस्से 4 टाइटल आए हैं. ऐसे में आज होने वाला मुकाबला IPL 2023 के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक है. अगर बारिश खलल नहीं डालती है तो यह मुकाबला रोमांच की सारी हदें पार कर सकता है.


यह भी पढ़ें...


Lucknow Pitch IPL 2023: जल्दबाजी में हुआ रिनोवेशन पड़ गया उल्टा, अब फिर से तैयार की जा सकती है लखनऊ की पिच