(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CSK vs PBKS: ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज हुआ एक और रिकॉर्ड, इस मामले में भुवनेश्वर कुमार को छोड़ा पीछे
चेन्नई के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है. वे पंजाब किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 11वां मुकाबला खेला गया. इसमें पंजाब ने चेन्नई को जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य दिया है. पंजाब के लिए शानदार बैटिंग करते हुए लिविंगस्टोन ने अर्धशतक जड़ा. जबकि चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो और क्रिस जोर्डन ने 2-2 विकेट लिए. इस दौरान ड्वेन ब्रावो के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया. उन्होंने इस रिकॉर्ड के मामले में भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया.
दरअसल ब्रावो पंजाब किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्ठान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस मुकाबले में 3 ओवरों में 32 रन देकर एक विकेट लिया. इस विकेट की मदद से उन्होंने भुवनेश्वर को पछाड़ दिया है. भुवनेश्वर ने अब तक 23 विकेट लिए हैं. जबकि ब्रावो 24 विकेट ले चुके हैं. इस मामले में उमेश यादव टॉप पर हैं.
पंजाब किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड फिलहाल उमेश के नाम दर्ज है. उन्होंने 33 विकेट लिए हैं. जबकि 32 विकेट के साथ सुनील नरेन दूसरे स्थान पर हैं. युजवेंद्र चहल इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 25 विकेट लिए हैं. चहल के ब्रावो चौथे नंबर पर हैं.
गौरतलब है कि ब्रावो ने हाल ही में लसिथ मलिंगा का भी रिकॉर्ड तोड़ा था. वे आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं.
यह भी पढ़ें : CSK vs PBKS: 40 की उम्र में चीते सी फुर्ती...धोनी ने किया चौंकाने वाला रन आउट, वीडियो हुआ वायरल