CSK vs PBKS: पहले स्पिनर्स ने दिखाया जादू और फिर बल्लेबाजों ने बिखेरा जलवा, चेपॉक में पंजाब ने चेन्नई को धोया
CSK vs PBKS: चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाए थे. इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 18वें ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया.
LIVE
Background
Chennai Super Kings vs Punjab Kings: आईपीएल 2024 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमें चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक में भिड़ेंगी. इस सीजन पहली बार दोनों के बीच मुकाबला होगा. हालांकि, बीते कुछ सालों में चेन्नई के सामने पंजाब का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है.
देखने वाली बात यह होगी कि पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन इस मैच में खेलते हैं या नहीं. उनकी जगह पिछले कुछ मैचों से सैम कर्रन टीम की अगुवाई कर रहे हैं. पिछले सीजन पंजाब ने चेन्नई को चेपॉक में हराया था. ऐसे में देखने वाली बात यह भी होगी कि गायकवाड़ धोनी का बदला ले पाएंगे या नहीं.
पिछले चार मैचों में पंजाब ने चेन्नई को दी है शिकस्त
बता दें कि आईपीएल के पिछले चार मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पंजाब किंग्स को हरा नहीं सकी है. चेन्नई ने पंजाब के खिलाफ आखिरी जीत 2021 के आईपीएल में दर्ज की थी. पिछले चार मैचों में पंजाब ने चेन्नई को क्रमश: 6 विकेट, 11 रन, 54 रन और 5 विकेट से हराया है.
लेकिन इस सीज़न पंजाब किंग्स काफी खस्ता हाल में दिख रही है. ऐसे में चेन्नई की जीत के चांस बढ़ जाते हैं. लेकिन दूसरी तरफ पंजाब ने इसी सीज़न टी20 इतिहास का सबसे बड़ा टोटल कोलकाता के खिलाफ चेज किया था. ऐसे में चेन्नई के लिए पंजाब की चुनौती आसान नहीं होगी.
ऐसा रहा हेड टू हे़ड रिकॉर्ड
पंजाब और चेन्नई के ओवरऑल के हेड टू हेड की बात करें तो अब तक दोनों के बीच 28 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन मैचों में चेन्नई ने बढ़त बनाते हुए 15 में जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब 13 मैच ही जीत सकी है.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान
इम्पैक्ट प्लेयर- शार्दुल ठाकुर/समीर रिज़वी.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- प्रभसिमरन सिंह/शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, रिले रोसौ, शशांक सिंह, सैम कर्रन, जितेश शर्मा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह
इम्पैक्ट प्लेयर- राहुल चाहर
CSK vs PBKS Full Highlights: पंजाब ने चेन्नई को 7 विकेट से हराया
एक बार फिर पंजाब किंग्स ने चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया है. इस बार पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से रौंदा. स्पिनर्स की मददगार पिच पर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाए थे. इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 18वें ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. पंजाब के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 30 गेंद में 46 और रिली रॉसो ने 23 गेंद में 43 रनों की पारी खेली. वहीं शशांक सिंह 25 और सैम कर्रन 26 रनों पर नाबाद लौटे. यह इस सीजन में पंजाब की चौथी जीत है. वहीं चेन्नई की पांचवीं हार है.
CSK vs PBKS Live Score: पंजाब को 18 गेंद में चाहिए सिर्फ 8 रन
17 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 155 रन है. पंजाब को अब 18 गेंद में जीत के लिए 8 रन बनाने हैं. शशांक सिंह 25 गेंद में एक चौके और एक छक्के के साथ 23 रन पर हैं. वहीं सैम कर्रन 15 गेंद में 22 रन पर हैं. कर्रन दो चौके लगा चुके हैं.
CSK vs PBKS Live Score: पंजाब को 24 गेंद में चाहिए सिर्फ 17 रन
16 ओवर में पंजाब किंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 146 रन हो गया है. पंजाब को अब 24 गेंद में जीत के लिए 17 रन बनाने हैं. शशांक सिंह 23 गेंद में एक चौके और एक छक्के के साथ 22 रन पर हैं. वहीं सैम कर्रन 11 गेंद में 18 रन पर हैं. कर्रन दो चौके लगा चुके हैं.
CSK vs PBKS Live Score: मुस्तफिजुर ने फेंका मेडन ओवर
मुस्तफिजुर रहमान ने 15वां ओवर मेडन डाला. 15 ओवर में पंजाब किंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 135 रन है. पंजाब को अब 30 गेंद में जीत के लिए 28 रन बनाने हैं. शशांक सिंह 20 गेंद में एक चौके के साथ 13 रन पर हैं. वहीं सैम कर्रन आठ गेंद में 16 रन पर हैं. कर्रन दो चौके लगा चुके हैं.
CSK vs PBKS Live Score: पंजाब को 36 गेंद में चाहिए सिर्फ 28 रन
14 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 135 रन हो गया है. पंजाब को अब 36 गेंद में जीत के लिए सिर्फ 28 रन बनाने हैं. शशांक सिंह 14 गेंद में एक चौके के साथ 13 रन पर हैं. वहीं सैम कर्रन आठ गेंद में 16 रन पर हैं.