CSK vs PBKS: 40 की उम्र में चीते सी फुर्ती...धोनी ने किया चौंकाने वाला रन आउट, वीडियो हुआ वायरल
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 11वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में धोनी ने भानुका राजपक्षे को रन आउट कर सभी को हैरान कर दिया.
MS Dhoni Magical Run Out Bhanuka Rajapaksa: मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 11वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. हालांकि, उनका यह फैसला पहले काफी सही साबित लग रहा था, क्योंकि पंजाब ने पहले दो ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए थे. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक ज़बरदस्त रन आउट किया.
पंजाब किंग्स की पारी के दूसरे ओवर में जब क्रिस जॉर्डन की गेंद पर भानुका राजपक्षे एक रन लेने का प्रयास कर रहे थे तो धवन के साथ कुछ कन्फ्यूज़न हुआ और वह तो भाग आए, लेकिन धवन नहीं दौड़े. इस बीच जॉर्डन ने गेंद विकेटकीपर की तरफ फेंकी. धोनी जो काफी पीछे खड़े थे, चीते की रफ्तार से स्टंप के पास दौड़ते हुए आए और स्लाइड करते हुए स्टम्प पर सटीक निशाना लगा दिया. इस तरह राजपक्षे रन आउट हुए.
Something never changes...👏 #MSD
— Prabhat Singh ❁ (@iampbdawn) April 3, 2022
Age is just a number 🔥 #Dhoni#Runout #CSKvPBKS pic.twitter.com/TzzOQD478I
40 साल की उम्र में धोनी ने जिस फुर्ती के साथ ये रन आउट किया. इसे देखकर कमेंटेटर्स से लेकर मैदान पर मौजूद हर खिलाड़ी हैरान रह गया. सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने हरप्रीत बरार और राज बावा को बाहर का रास्ता दिखाया है. इनकी जगह वैभव अरोरा और जितेश शर्मा को मौका मिला है. वैभव तेज गेंदबाज हैं तो जितेश विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं. वहीं चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा ने एक बदलाव किया है. तेज गेंदबाज तुषारदेश पांडे की जगह क्रिस जॉर्डन को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और वैभव अरोड़ा.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन : ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस और मुकेश चौधरी.
यह भी पढ़ें-
CSK vs PBKS: पंजाब के खिलाफ ये बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं एमएस धोनी, लगाने होंगे सिर्फ तीन बड़े हिट
IPL 2022: 'ऐसे कैसे DC'...दिल्ली को हराने के बाद गुजरात ने लिए मज़े, शेयर किया ये मीम