CSK vs PBKS: पंजाब ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया, केएल राहुल ने खेली 98 रनों की तूफानी पारी
IPL 2021 CSK vs PBKS: चेन्नई (CSK) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 135 रनों का लक्ष्य दिया था. पंजाब ने यह टारगेट 13 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
LIVE
Background
IPL 2021: आईपीएल (IPL 2021) में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) के साथ होगा. टूर्नामेंट का 53वां मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर पंजाब को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है, तो उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा. दूसरी तरफ चेन्नई पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है और इस मैच को जीतकर वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने की कोशिश करेगी. पिछले रिकॉर्ड को देखें, तो चेन्नई की टीम काफी मजबूत दिख रही है, हालांकि मैच का परिणाम दोनों टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.
आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स 18 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. दूसरी तरफ पंजाब किंग्स में 10 अंक के साथ छठवें स्थान पर है और प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है. चेन्नई की टीम चाहेगी कि वह इस मैच को जीतकर टॉप 2 में जगह बना ले. हालांकि पंजाब की टीम इस मैच को हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी. दोनों ही टीमों में कई विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं और यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.
चेन्नई (CSK) और पंजाब (PBKS) के हेड टू हेड आंकड़े
अब तक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच 25 मुकाबले हुए हैं. इनमें से 16 मैचों में चेन्नई ने जीत हासिल की है और 9 मैच पंजाब ने जीते हैं. दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मैचों की बात करें तो चेन्नई ने 4 और पंजाब ने केवल 1 मैच जीता है. चेन्नई ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप 2 में जगह बनाई है. दूसरी तरफ पंजाब को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है. पिछले रिकॉर्ड के आधार पर चेन्नई का पलड़ा भारी दिख रहा है.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड.
पंजाब किंग्स (PBKS) की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडन मार्करम, शाहरुख खान, सरफराज खान, मोइसिस हेनरिक्स, हरप्रीत बरार, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह.
6 विकेट से जीती पंजाब की टीम, केएल राहुल ने खेली कप्तानी पारी
शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने तूफानी बल्लेबाजी की. राहुल ने ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पंजाब को 6 विकेट से जीत दिला दी. कप्तान राहुल ने 98 रनों की नाबाद पारी खेली. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 135 रनों का टारगेट दिया था, जिसे पंजाब की टीम ने 4 विकेट खोकर 13 ओवर में हासिल कर लिया.
केएल राहुल ने तूफानी बल्लेबाजी कर पंजाब को जीत की दहलीज पर पहुंचाया
ड्वेन ब्रावो के इस ओवर में केएल राहुल ने लगातार दो छक्के लगाकर पंजाब को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया है. ब्रावो के इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 20 रन बटोरे. केएल राहुल इस वक्त 88 रन बनाकर खेल रहे हैं. 12 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 126/3
पंजाब जीत के करीब पहुंची, क्रीज पर राहुल और मार्करम
दीपक चाहर अपना आखिरी ओवर करने आए और ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया. चाहर ने इस ओवर में 2 वाइड बॉल फेंकीं. इस ओवर से 14 रन मिले. 11 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 106/3
पंजाब ने मैच पर पकड़ मजबूत की, स्कोर 90 के पार
गेंदबाजी के लिए ड्वेन ब्रावो आए. इस ओवर में एडन मार्करम ने छक्का लगाकर पंजाब के स्कोर को 90 के पार पहुंचा दिया. इस ओवर से केएल राहुल और मार्करम ने 12 रन बटोरे. 10 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 92/3
पंजाब का तीसरा विकेट गिरा, शाहरुख खान 8 रन बनाकर आउट
दीपक चाहर अपना तीसरा ओवर करने आए, जिसकी चौथी गेंद पर केएल राहुल ने छक्का लगाकर स्कोर को आगे बढ़ाया. इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने स्ट्राइक रोटेट की. ओवर की आखिरी गेंद पर शाहरुख खान 8 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. 9 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 80/3