CSK vs PBKS: पंजाब ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया, केएल राहुल ने खेली 98 रनों की तूफानी पारी
IPL 2021 CSK vs PBKS: चेन्नई (CSK) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 135 रनों का लक्ष्य दिया था. पंजाब ने यह टारगेट 13 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने तूफानी बल्लेबाजी की. राहुल ने ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पंजाब को 6 विकेट से जीत दिला दी. कप्तान राहुल ने 98 रनों की नाबाद पारी खेली. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 135 रनों का टारगेट दिया था, जिसे पंजाब की टीम ने 4 विकेट खोकर 13 ओवर में हासिल कर लिया.
ड्वेन ब्रावो के इस ओवर में केएल राहुल ने लगातार दो छक्के लगाकर पंजाब को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया है. ब्रावो के इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 20 रन बटोरे. केएल राहुल इस वक्त 88 रन बनाकर खेल रहे हैं. 12 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 126/3
दीपक चाहर अपना आखिरी ओवर करने आए और ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया. चाहर ने इस ओवर में 2 वाइड बॉल फेंकीं. इस ओवर से 14 रन मिले. 11 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 106/3
गेंदबाजी के लिए ड्वेन ब्रावो आए. इस ओवर में एडन मार्करम ने छक्का लगाकर पंजाब के स्कोर को 90 के पार पहुंचा दिया. इस ओवर से केएल राहुल और मार्करम ने 12 रन बटोरे. 10 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 92/3
दीपक चाहर अपना तीसरा ओवर करने आए, जिसकी चौथी गेंद पर केएल राहुल ने छक्का लगाकर स्कोर को आगे बढ़ाया. इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने स्ट्राइक रोटेट की. ओवर की आखिरी गेंद पर शाहरुख खान 8 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. 9 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 80/3
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए रवींद्र जडेजा को अटैक पर लगाया गया. उनके ओवर की पांचवीं गेंद पर शाहरुख खान ने छक्का जड़ दिया. दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बटोर रहे हैं. 8 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 71/2
शार्दुल ठाकुर के इस ओवर की तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने छक्का लगाया और चौथी गेंद पर चौका लगाया. इस ओवर से पंजाब को 11 रन मिले. 7 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 62/2
सरफराज खान के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने शाहरुख खान आए हैं. जोश हेजलवुड के इस ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल ने चौका लगाया. 6 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 51/2
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए शार्दुल ठाकुर को अटैक पर लगाया गया. उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल को 12 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. उनके बाद बल्लेबाजी करने आए सरफराज खान को शार्दुल ठाकुर ने बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. शार्दुल ने इस ओवर में 2 विकेट चटका दिए. 5 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 46/2
जोश हेजलवुड के इस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने लगातार दो चौके लगाए. चौथी गेंद डॉट रही. ओवर की पांचवीं गेंद पर केएल राहुल ने छक्का जड़कर स्कोर 40 के पार पहुंचा दिया. 4 ओवर के बाद स्कोर 42/0
दीपक चाहर के इस ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल ने छक्का लगाया. ओवर की पांचवीं गेंद पर मयंक अग्रवाल ने चौका लगा दिया. दोनों बल्लेबाज आज अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. 3 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 27/0
चेन्नई की तरफ से दूसरा ओवर जोश हेजलवुड ने किया. पंजाब के बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए दो सिंगल लिए. 2 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 13/0
पंजाब की टीम 135 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए मैदान पर आ चुकी है. कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की. चेन्नई की तरफ से पहला ओवर दीपक चाहर ने किया. इस ओवर की आखिरी दो गेंदों पर राहुल ने लगातार दो चौके लगाए. 1 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 11/0
चेन्नई की टीम ने पंजाब को 135 रनों का टारगेट दिया है. चेन्नई की तरफ से फाफ डू प्लेसिस ने सर्वाधिक 76 रनों का योगदान दिया. रवींद्र जडेजा ने नाबाद 15 रन बनाए. पंजाब की तरफ से क्रिस जॉर्डन और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट हासिल किए. इसके अलावा मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट हासिल किया.
पंजाब किंग्स की तरफ से आखिरी ओवर मोहम्मद शमी ने किया. इस ओवर की पहली गेंद पर फाफ डू प्लेसिस ने चौका और अगली गेंद पर छक्का लगा दिया. ओवर की तीसरी गेंद पर शमी ने डू प्लेसिस को 76 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. डू प्लेसिस के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने ड्वेन ब्रावो आए. ओवर की चौथी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने सिंगल लिया. इसके बाद शमी ने एक वाइड बॉल फेंकी. ओवर की पांचवीं गेंद पर ब्रावो ने चौका लगा दिया. आखिरी गेंद डॉट रही. 20 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 134/6
पंजाब की तरफ से 19वां ओवर अर्शदीप सिंह ने किया. ओवर की पांचवीं गेंद पर डू प्लेसिस ने छक्का लगाकर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. दोनों बल्लेबाजों ने इस ओवर से 10 रन बटोरे. 19 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 118/5
फाफ डू प्लेसिस ने इस ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. क्रिस जॉर्डन के इस ओवर में फाफ डू प्लेसिस ने आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो चौके जडे़. 18 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 108/5
अर्शदीप सिंह के इस ओवर में डू प्लेसिस और रवींद्र जडेजा ने 10 रन बटोरे. दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया जा सके. डू प्लेसिस अब 48 रनों के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं. 17 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 96/5
रवि बिश्नोई अपना आखिरी ओवर करने आए. इस ओवर में चेन्नई के बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष करते नजर आए. इस ओवर से चेन्नई को 4 रन मिले. 16 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 86/5
हरप्रीत बरार के आखिरी ओवर में डू प्लेसिस ने एक चौका लगाया. इसके अलावा दोनों बल्लेबाजों ने तीन सिंगल बटोरे. डू प्लेसिस 37 और जडेजा 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. 15 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 82/5
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए मोइसिस हेनरिक्स को अटैक पर लगाया गया. उनके इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 9 रन बटोरे. 14 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 75/5
हरप्रीत बरार ने एक बार फिर बढ़िया गेंदबाजी करते हुए इस ओवर में केवल 5 रन दिए. फाफ डू प्लेसिस 30 और रवींद्र जडेजा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. 13 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 66/5
रवि बिश्नोई के इस ओवर की पहली गेंद पर धोनी ने चौका लगा दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर बिश्नोई ने 12 रनों के निजी स्कोर पर महेंद्र सिंह धोनी को बोल्ड कर दिया. चेन्नई की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. अब बल्लेबाजी करने रवींद्र जडेजा आए हैं. 12 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 61/5
हरप्रीत बरार ने इस ओवर की शुरुआती चार गेंदें डॉट डालीं. पांचवीं गेंद पर धोनी ने एक सिंगल लिया. फिर बरार ने एक वाइड बॉल फेंकी. ओवर की आखिरी गेंद डॉट रही. इस ओवर से चेन्नई को केवल 2 रन मिले. 11 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 55/4
रवि बिश्नोई के इस ओवर की पहली गेंद पर एमएस धोनी ने चौका लगाया. इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने कुछ सिंगल बटोरे. पांचवीं गेंद पर डू प्लेसिस ने चौका लगाकर चेन्नई के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया. 10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 53/4
क्रिस जॉर्डन अपना दूसरा ओवर करने आए. उन्होंने पिछले ओवर में एक विकेट हासिल किया था. इस ओवर में भी जॉर्डन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अंबाती रायुडू को 4 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. अब बल्लेबाजी करने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आए हैं. 9 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 44/4
पंजाब के गेंदबाजों ने अब तक बढ़िया प्रदर्शन करते हुए चेन्नई के बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर रखा है. रवि बिश्नोई के इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 6 रन बटोरे. 8 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 39/3
पंजाब ने गेंदबाजी के लिए क्रिस जॉर्डन को लगाया. उन्होंने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए रॉबिन उथप्पा को 2 रनों के निजी स्कोर पर हरप्रीत बरार के हाथों कैच करा दिया. चेन्नई के तीन विकेट गिर चुके हैं और अब बल्लेबाजी करने अंबाती रायुडू आए हैं. 7 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 33/3
अर्शदीप सिंह के इस ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर डू प्लेसिस ने लगातार दो चौके लगाकर स्कोर को आगे बढ़ाया. तीसरी गेंद पर डू प्लेसिस ने सिंगल लिया. ओवर की चौथी गेंद पर अर्शदीप ने मोइन अली को बिना खाता खोले कैच आउट करके पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने रॉबिन उथप्पा आए हैं. दूसरे छोर पर डू प्लेसिस मौजूद हैं. 6 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 30/2
मोहम्मद शमी अपना तीसरा ओवर करने आए. अब तक उन्होंने बेहद किफायती गेंदबाजी की. उनके इस ओवर में मोइन अली और फाफ डू प्लेसिस केवल एक सिंगल ही ले सके. अब तक शमी ने तीन ओवर में केवल 6 रन देकर चेन्नई के बल्लेबाजों पर लगाम लगाई है. 5 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 20/1
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए अर्शदीप सिंह को अटैक पर लगाया गया. ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ को 12 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. चेन्नई को पहला झटका लग चुका है और अब बल्लेबाजी करने मोइन अली आए हैं. 4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 19/1
मोहम्मद शमी एक बार फिर गेंदबाजी करने आए. इस ओवर में उन्होंने बढ़िया गेंदबाजी की और केवल 2 सिंगल दिए. चेन्नई ने काफी धीमी शुरुआत की है. दोनों बल्लेबाज काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 3 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 13/0
हरप्रीत बरार के इस ओवर की शुरुआत गायकवाड़ ने चौका लगाकर की. बरार ने इस ओवर में दो वाइड बॉल फेंकी. इस ओवर से चेन्नई को 8 रन मिले. 2 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 11/0
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से पारी की शुरुआत करने रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डू प्लेसिस आए हैं. पंजाब की तरफ से पहला ओवर मोहम्मद शमी ने किया. इस ओवर में उन्होंने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए केवल 3 सिंगल दिए. 1 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 3/0
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडन मार्करम, शाहरुख खान, सरफराज खान, मोइसिस हेनरिक्स, हरप्रीत बरार, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह.
रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड.
बैकग्राउंड
IPL 2021: आईपीएल (IPL 2021) में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) के साथ होगा. टूर्नामेंट का 53वां मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर पंजाब को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है, तो उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा. दूसरी तरफ चेन्नई पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है और इस मैच को जीतकर वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने की कोशिश करेगी. पिछले रिकॉर्ड को देखें, तो चेन्नई की टीम काफी मजबूत दिख रही है, हालांकि मैच का परिणाम दोनों टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.
आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स 18 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. दूसरी तरफ पंजाब किंग्स में 10 अंक के साथ छठवें स्थान पर है और प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है. चेन्नई की टीम चाहेगी कि वह इस मैच को जीतकर टॉप 2 में जगह बना ले. हालांकि पंजाब की टीम इस मैच को हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी. दोनों ही टीमों में कई विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं और यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.
चेन्नई (CSK) और पंजाब (PBKS) के हेड टू हेड आंकड़े
अब तक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच 25 मुकाबले हुए हैं. इनमें से 16 मैचों में चेन्नई ने जीत हासिल की है और 9 मैच पंजाब ने जीते हैं. दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मैचों की बात करें तो चेन्नई ने 4 और पंजाब ने केवल 1 मैच जीता है. चेन्नई ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप 2 में जगह बनाई है. दूसरी तरफ पंजाब को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है. पिछले रिकॉर्ड के आधार पर चेन्नई का पलड़ा भारी दिख रहा है.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड.
पंजाब किंग्स (PBKS) की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडन मार्करम, शाहरुख खान, सरफराज खान, मोइसिस हेनरिक्स, हरप्रीत बरार, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -