चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 11वां मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले सीएसके को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. जबकि पंजाब को एक मैच में जीत और दूसरे में हार मिली है. सीएसके के खिलाफ होने वाले मुकाबले में पंजाब के ओपनर शिखर धवन एक खास उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं. वे विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. 


धवन के पास चेन्नई के खिलाफ अहम रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल सीएसके के खिलाफ अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है. कोहली ने इस टीम के खिलाफ 948 रन बनाए हैं. वहीं धवन ने 908 रन बनाए हैं. अगर धवन रविवार को होने वाले मुकाबले में 41 रन बना लेते हैं तो वे कोहली का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. 


पंजाब के ओपनर शिखर धवन एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं. उनके पास टी20 क्रिकेट में एक हजार चौके पूरे करने का भी मौका है. धवन ने अब तक खेले कुल 302 टी20 मैचों में 993 चौके लगाए हैं. अगर वे इस मैच में 7 चौके लगा लेते हैं तो 1000 चौके पूरे कर लेंगे. अगर धवन ऐसा कर लेते हैं तो वे एक हजार चौके लगाने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे.


यह भी पढ़ें : IPL मैच के दौरान किस कर रहा था कपल, कैमरा घूमा तो टीवी स्क्रीन पर आए नजर, अब फोटो पर बन रहे मीम्स


CSK vs PBKS: सिमंस ने की चेन्नई के गेंदबाजों की तारीफ, बताया पहली हार के बाद क्या बदला