CSK vs PBKS: ब्रेबोर्न स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 11वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान मयंक अग्रवाल के खिलाफ रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. चेन्नई को अपने दोनों मैचों में हार का समाना करना पड़ा है. वहीं, पंजाब किंग्स की टीम एक मैच में जीत तो दूसरे में हारकर इस मुकाबले में पहुंची है.
इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने हरप्रीत बरार और राज बावा को बाहर का रास्ता दिखाया है. इनकी जगह वैभव अरोरा और जितेश शर्मा को मौका मिला है. वैभव तेज गेंदबाज हैं तो जितेश विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं. वहीं चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा ने एक बदलाव किया है. तेज गेंदबाज तुषारदेश पांडे की जगह क्रिस जॉर्डन को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और वैभव अरोड़ा.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन : ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस और मुकेश चौधरी.
यह भी पढ़ें-
CSK vs PBKS: पंजाब के खिलाफ ये बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं एमएस धोनी, लगाने होंगे सिर्फ तीन बड़े हिट
IPL 2022: 'ऐसे कैसे DC'...दिल्ली को हराने के बाद गुजरात ने लिए मज़े, शेयर किया ये मीम