CSK Vs RCB: धोनी ने पिच देखकर बदला अपना फैसला, जडेजा के स्पैल को बताया गेम चेंजर
Indian Premier League 2021: आईपीएल के 14वें सीजन में सीएसके ने जोरदार वापसी की है. धोनी की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने के बेहद करीब पहुंच गई है.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के दूसरे हिस्से में भी चेन्नई सुपर किंग्स का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. सीएसके ने आरसीबी को 6 विकेट के मात देकर एक बार फिर से प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं. धोनी का मानना है कि आरसीबी के खिलाफ मैच में जडेजा की गेंदबाजी निर्णायक साबित हुई.
धोनी ने जडेजा के स्पैल की जमकर तारीफ की है. कप्तान ने कहा, ''पिछले सीजन में हमारी टीम ड्यू को लेकर ज्यादा चिंता में थे. आरसीबी को अच्छी शुरुआत मिली. लेकिन बाद में पिच स्लो हो गई. जडेजा का स्पैल उस वक्त बेहद ही निर्णायक साबित हुआ जब पडिकल बेहद अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे.''
धोनी ने स्थिति देखकर अपना फैसला बदला. माही ने बताया, ''मैंने मोईन से ड्रिंक्स के बाद गेंदबाजी करने के लिए कहा था पर मैंने अपना फैसला बदला. मैंने ब्रावो को गेंद थमाने का फैसला किया. मोईन को बाद में गेंदबाजी करवाना ज्यादा फायदेमंद साबित होता.''
सीएसके की जोरदार वापसी
धोनी का कहना है कि टीम में हर खिलाड़ी अपने जिम्मेदारी जानता है. उन्होंने कहा, ''हमारे प्लेयर्स ने अपनी जिम्मेदारी समझने के लिए बेहद मेहनत की है. तीनों मैदान अलग हैं और यहां की पिच बेहद स्लो होती है. बल्लेबाजी में राइट और लेफ्ट की जोड़ी ज्यादा कारगर साबित होती है.''
बता दें कि पिछले साल बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन के बाद धोनी की टीम ने आईपीएल में जोरदार वापसी की है. सीएसके प्लेऑफ में जगह बनाने से सिर्फ एक जीत दूर है. सीएसके 9 में से 7 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है.
IPL 2021: Virat Kohli गेंदबाजों पर जमकर बरसे, कहा- नहीं कर पाए अच्छा प्रदर्शन