IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2008 से लगातार हर साल क्रिकेट प्रेमियों का रोमांच बढ़ाती आ रही है. IPL 2024 का आरंभ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मैच से होगा, जो 22 मार्च को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. CSK और RCB साल 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा बनी हुई हैं और आज तक कई बार आमने-सामने आ चुकी हैं और कई बार एक-दूसरे को हराया भी है. IPL 2024 के शुरू होने से पहले आइए जानते हैं चेन्नई और बेंगलुरु का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड कैसा है और उनके मुकाबलों में किसका पलड़ा भारी रहा है.


CSK vs RCB, आज तक 31 मैच खेले गए


चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की सबसे पहली भिड़ंत 28 अप्रैल, 2008 को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई थी. उस मुकाबले में चेन्नई ने पहले खेलकर 178 रन का स्कोर खड़ा किया था. वहीं RCB के दूसरे विकेट के लिए वसीम जाफ़र और रॉस टेलर के बीच 89 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई थी, लेकिन उनके आउट होने के बाद पूरी टीम ही ढह गई थी. अंत में RCB इस मैच को 13 रन से हार गई थी.


चेन्नई और बेंगलुरु की टीम आज तक IPL में 31 बार आमने-सामने आई हैं. तथ्यों को देखकर पता चलता है कि दोनों टीमों में CSK का पलड़ा काफी भारी रहा है क्योंकि चेन्नई ने 20 मौकों पर जीत दर्ज की है, वहीं RCB केवल 10 बार जीत दर्ज कर पाई है और उनके एक मैच का परिणाम निकल कर नहीं आ सका था. साल 2009 में चेन्नई ने बेंगलुरु को 92 रनों से मात दी थी, जो आज तक दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा अंतर से आई जीत भी रही.


कब हुआ था CSK vs RCB आखिरी मैच?


आज तक चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आखिरी मैच 17 अप्रैल, 2023 को खेला गया था. उस मुकाबले में चेन्नई ने पहले खेलते हुए 226 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य खड़ा किया था. जवाब में RCB ने बड़े लक्ष्य को हासिल करने की पुरजोर कोशिश की, लेकिन अंत में उन्हें 8 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी थी.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: 17 साल के तूफानी गेंदबाज ने IPL में ली एंट्री! इस टीम की कराएगा नैया पार