IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का शानदार प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को आरसीबी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सीएसके ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन बनाए. सीएसके ने 18.1 ओवर में चार विकेट पर 157 रन बना कर मैच जीत लिया. आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल ने दो जबकि युजवेंद्र चहल और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम ने शानदार शुरूआत की और सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुपलेसी ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की. चहल ने गायकवाड़ को आउट कर सीएसके का पहला झटका दिया. गायकवाड़ ने 26 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 38 रन की पारी खेली.
पहला विकेट गिरने के बाद डुपलेसी भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और वह भी 26 गेंदो में दो चौकों और दो छक्को की मदद से 31 रन की पारी खेली. मोइन अली (23) और अंबती रायडू के ताबड़तोड़ 22 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 32 रन की पारी के बदौलत सीएसके जीत के और करीब पहुंच गई. इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कप्तान धोनी और रैना की जोड़ी ने टीम को जीत के दहलीज पर पहुंचाया.
आरसीबी के मिडिल ऑर्डर ने किया निराश
इससे पहले, कप्तान कोहली और पड्डिकल ने आरसीबी को अच्छी शुरूआत दिलाई और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की . इस साझेदारी को ब्रावो ने कप्तान कोहली को आउट कर तोड़ा, जिन्होंने 41 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाए. इसके कुछ देर बाद नए बल्लेबाज के रुप में उतरे एबी डिविलयर्स (12) को शार्दुल ने आउट कर पवेलियन भेजा.
पड्डिकल भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और वह भी 50 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्के की मदद से 70 रन बनाए. पड्डिकल का विकेट भी शार्दुल ने ही लिया.
SRH vs PBKS: हैदराबाद और पंजाब के बीच खेला जाएगा आज का दूसरा मुकाबला, ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन