CSK vs RCB Live Streaming: आज टकराएंगी धोनी और कोहली की टीमें, जानें कब और कहां देखें लाइव मुकाबला
RCB vs CSK: IPL के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स भिड़ती नजर आएंगी. विराट कोहली और एमएस धोनी एक्शन में नजर आएंगे.
CSK vs RCB Live Telecast: IPL में आज (17 अप्रैल) एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला होगा. इस IPL सीजन में दोनों ही टीमों का परफॉर्मेंस बराबरी का रहा है. दोनों टीमों ने इस सीजन में चार-चार मुकाबले खेले हैं और इनमें दो-दो जीत हासिल की है. यह टीमें पॉइंट्स टेबल में क्रमशः छठे और सातवें पायदान पर हैं. आज धोनी और कोहली के पास अपनी-अपनी टीमों को पॉइंट्स टेबल में ऊपर लाने का मौका होगा.
CSK और RCB के बीच आज होने वाला मुकाबला बेहद रोचक होने के आसार हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ही टीमों में दिग्गज खिलाड़ियों की भरमार है और खास बात यह कि ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में भी नजर आ रहे हैं. इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस इस सीजन में मैच दर मैच बेहतर होता जा रहा है. फिर, एमएस धोनी और विराट कोहली भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं.
टूट सकता है लाइव स्ट्रीमिंग देखने वालों का रिकॉर्ड
IPL 2023 में CSK के जितने भी मुकाबले हुए हैं, उन्हें खूब व्यूअर्स मिले हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ CSK के पिछली मुकाबले को जियो सिनेमा पर रिकॉर्ड 2.2 करोड़ दर्शक एक साथ देख रहे थे. यहां दूसरे पायदान पर RCB की टीम रही है. RCB के मुकाबले में व्यूअर्स की तादाद 1.8 करोड़ तक पहुंची है. धोनी और विराट जैसे लीजेंड को देखने के लिए इन टीमों के मैच सबसे ज्यादा देखे गए हैं. ऐसे में आज जब यह दोनों दिग्गज मैदान में आमने-सामने होंगे तो पिछले रिकॉर्ड टूटने के भी आसार रहेंगे.
कब और कहां देखे लाइव मैच?
यह मुकाबला आज (17 अप्रैल) शाम 7.30 पर शुरू होगा. RCB के होम ग्राउंड 'एम चिन्नास्वामी स्टेडियम' में यह मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी. यहां भी अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का विकल्प मौजूद है. बता दें कि जियो सिनेमा एप पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें...
Watch: मुंबई इंडियंस के गेंदबाज पर जमकर भड़क उठे KKR कप्तान नितीश राणा, जानें क्या है पूरा माजरा