M Chinnaswamy Stadium Pitch Report: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच आज (17 अप्रैल) होने वाला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर इस सीजन में अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें जमकर छक्कों की बारिश हुई है. इन तीन मैचों में यहां कुल 57 छक्के पड़े हैं. आज के मैच में भी यही हाल रहने वाला है.
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों की मददगार रही है. यहां की पिच सपाट है और गेंद सीधे बल्ले पर आती है. तेज गेंदबाजों के लिए तो यह पिच हमेशा से घातक साबित हुई है. कुछ हद तक स्पिनर्स यहां विपक्षी बल्लेबाजों को थामे रख सकते हैं.
सिक्सर फ्रेंडली है बेंगलुरु का यह मैदान
चिन्नास्वामी स्टेडियम की बाउंड्रीज बेहद छोटी हैं. इसके कारण यहां खूब छक्के पड़ते हैं. इसलिए यह मैदान सिक्सर फ्रेंडली कहा जाता है. पिछले पांच IPL सीजन से इस मैदान पर हुए हर मुकाबले में औसतन 18 छक्के लगे हैं. यह इन 5 IPL सीजन में सबसे ज्यादा छक्के पड़ने वाला मैदान भी है. इस दौरान यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर भी 180+ रहा है.
200+ टारगेट भी चेज़ करना मुश्किल नहीं
RCB के इस होम ग्राउंड पर चेज़ करने वाली टीम ज्यादा सफल रही है. यहां 200+ टारगेट भी चेज़ करने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है. ऐसे में हर टीम यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है. हालांकि पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स यहां 175 का टारगेट भी हासिल नहीं कर सकी थी.
आज भी खूब बरसेंगे रन
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर आज होने वाले मुकाबले में भी जमकर रन बरसने वाले हैं. चेन्नई और बैंगलोर की टीमों में एक से बढ़कर एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जो इस मैदान के बैटिंग फ्रेंडली होने का पूरा फायदा उठाएंगे. ऐसे में दर्शकों को आज यहां खूब छक्के बरसते नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें...
Watch: मुंबई इंडियंस के गेंदबाज पर जमकर भड़क उठे KKR कप्तान नितीश राणा, जानें क्या है पूरा माजरा