Ravindra Jadeja IPL 2024: रवींद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छा परफॉर्म करते हुए नाबाद 25 रन बनाए. आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला सीएसके और आरसीबी के बीच खेला गया. इसे सीएसके ने 6 विकेट से जीत लिया. जडेजा इस मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने आईपीएल में छक्कों का शतक पूरा कर लिया. हालांकि जडेजा सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में काफी नीचे हैं. 


दरअसल जडेजा ने आईपीएल में खेले अब तक 227 मैचों में 2717 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 100 छक्के और 193 चौके लगाए हैं. जडेजा का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर नाबाद 62 रन रहा है. उन्होंने पिछले सीजन के 16 मैचों में 9 छक्के लगाए थे. जडेजा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बैटिंग करते हुए छक्कों का शतक पूरा किया. उन्होंने इस मैच में 17 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 25 रन बनाए. जडेजा ने इस पारी के दौरान एक छक्का लगाया था.


आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. उन्होंने 142 मैचों में 357 छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. रोहित ने 243 मुकाबलों में 257 छक्के लगाए हैं. एबी डिविलियर्स लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 184 मैचों में 251 छक्के लगाए हैं. महेंद्र सिंह धोनी चौथे नंबर पर हैं. धोनी ने 251 मैचों में 239 छक्के लगाए हैं. विराट कोहली पांचवें नंबर पर हैं. कोहली ने 238 मैचों में 235 छक्के लगाए हैं.


बता दें कि आईपीएल 2024 का आगाज हो चुका है. इसके पहले मैच में सीएसके ने जीत दर्ज की. अब दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला शनिवार को आयोजित होगा. लीग का तीसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. सीएसके का दूसरा मैच गुजरात टाइटंस से है. यह मैच 26 मार्च को खेला जाएगा.






यह भी पढ़ें : CSK vs RCB: स्ट्रेचर से उठते ही मचा दिया हाहाकार, RCB पर भारी पड़ा CSK का घातक गेंदबाज