- हिंदी न्यूज़
-
खेल
-
आईपीएल
CSK vs RR IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त, पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंची
CSK vs RR IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त, पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंची
चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 126 रनों का टारगेट दिया था, जिसे टीम ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. राजस्थान की तरफ से बटलर ने नाबाद 70 रनों की पारी खेली.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
19 Oct 2020 11:05 PM
चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से दीपक चाहर ने दो और जोश हेजलवुड ने एक विकेट हासिल किया.
राजस्थान को चेन्नई ने 126 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम ने 18वें ओवर में दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. जोस बटलर ने शानदार 70 रनों की नाबाद पारी खेली. स्मिथ ने नाबाद 26, स्टोक्स ने 19, उथप्पा ने 4 रन बनाए. सैमसन बिना खाता खोले आउट हो गए.
राजस्थान ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त, पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंची
राजस्थान रॉयल्स ने पीयूष चावला के ओवर में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया है. अब टीम को सिर्फ जीत के लिए 2 रनों की जरूरत है. 17 ओवर के बाद स्कोर 124/3
16वां ओवर शार्दुल ठाकुर कर रहे हैं. जोस बटलर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम जीत की तरफ बढ़ा रहे हैं. राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ उनका साथ दे रहे हैं. चेन्नई के हाथ से मैच फिसलता जा रहा है. 16 ओवर के बाद स्कोर 112/3
राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने पीयूष चावला के ओवर में लगातार तीन चौके लगाए. 15 ओवर के बाद स्कोर 108/3
अब राजस्थान जीत के करीब पहुंच गई है. बटलर अर्धशतक से महज 3 रन दूर हैं. 14 ओवर के बाद स्कोर 83/3
पीयूष चावला को गेंदबाजी पर लगाया गया है. राजस्थान लगातार अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है. क्रीज पर दोनों बल्लेबाज टिके हुए हैं. बटलर अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. इस ओवर में चावला ने अच्छी गेंदबाजी की. 13 ओवर के बाद स्कोर 83/3
शार्दुल ठाकुर के दूसरे ओवर में जोस बटलर ने एक चौका और एक छक्का लगाकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया है. बटलर 29 गेंदों पर 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. 12 ओवर के बाद स्कोर 79/3
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए सैम करन को अटैक पर लगाया गया है. हालांकि अब दोनों बल्लेबाज क्रीज पर सेट हो चुके हैं और संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 11 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 66/3
चेन्नई की तरफ से 10वां ओवर शार्दुल ठाकुर ने किया. उनके ओवर में बटलर ने एक चौका लगाया. इस तरह बटलर 23 रनों पर पहुंच गए हैं. इस ओवर में 8 रन मिले. 10 ओवर के बाद स्कोर 59/3
हेजलवुड भी अपना चौथा ओवर करने आए. इस ओवर में बटलर ने एक बढ़िया चौका लगाया. बटलर 16 और स्मिथ 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 9 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 51/3
दीपक चाहर अपना चौथा ओवर करने आए. स्मिथ और बटलर काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 3 रन दिए. 8 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 43/3
तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद जोस बटलर ने रविंद्र जडेजा के ओवर में एक चौका लगाया. इस तरह दोनों बल्लेबाजों ने इस ओवर में 9 रन जुटाए. इस तरह 7 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 40/3
स्टीव स्मिथ और जोस बटलर को रन बनाने में काफी परेशानी हो रही है. हेजलवुड ने अपने इस ओवर में सिर्फ 3 रन दिए. इस तरह 6 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 31/3
126 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान के तीन विकेट गिर चुके हैं. दीपक चाहर की गेंद पर धोनी ने विकेट के पीछे उनका शानदार कैच पकड़ा. सैमसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए. क्रीज पर नए बल्लेबाज जोस बटलर आए हैं. 5 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 28/3
राजस्थान रॉयल्स को एक और बड़ा झटका लग गया है. रॉबिन उथप्पा 4 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए. उन्हें हेजलवुड ने आउट किया. क्रीज पर नए बल्लेबाज स्टीव स्मिथ आए हैं.दूसरे छोर पर संजू सैमसन मैजूद हैं. 4 ओवर के बाद स्कोर 28/2
चेन्नई की तरफ से तीसरा ओवर दीपक चाहर ने किया. बेन स्टोक्स ने इसमें भी एक चौका लगाकर स्कोर को 25 के पार पहुंचाया, लेकिन आखिरी बॉल पर स्टोक्स 19 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए. इस तरह राजस्थान का पहला विकेट गिर गया. 3 ओवर के बाद स्कोर 26/1
बेन स्टोक्स हेजलवुड के ओवर में भी एक चौका लगाकर स्कोर को आगे बढ़ा दिया. 2 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 20/0
राजस्थान की तरफ बेन स्टोक्स और रॉबिन उथप्पा ओपनिंग करने आए हैं. पहला ओवर दीपक चाहर ने किया. पहले ही ओवर में स्टोक्स ने एक चौका लगाया. इस तरह एक ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 10/0
राजस्थान की तरफ से श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, राहुल तेवतिया और जोफ्रा आर्चर ने एक-एक विकेट हासिल किया.
चेन्नई की तरफ से सर्वाधिक रन रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक 35 रन बनाए. धोनी ने 28 रन, सैम करन ने 22, डू प्लेसिस ने 10, वॉटसन ने 8, रायुडू ने 13 और केदार जाधव ने नाबाद 4 रन बनाए.
राजस्थान की तरफ से आखिरी ओवर बेन स्टोक्स ने किया. रविंद्र जडेजा ने इसमें बड़े हिट लगाने की कोशिश की, लेकिन पहली बॉल पर चूक गए. इसके बाद ओवर में केदार जाधव का कैच जोफ्रा आर्चर से छूट गया. इस तरह निर्धारित 20 ओवर में चेन्नई ने 5 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 126 रनों का टारगेट मिला है.
चेन्नई के बल्लेबाज लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. पिछले कई ओवरों से धोनी और जडेजा बड़ा शॉट लगाने में कामयाब नहीं हो सके. अंकित राजपूत की तीसरी बॉल पर जोफ्रा आर्चर ने मिसफील्ड कर दिया, जिससे चेन्नई को एक चौका मिल गया. हालांकि अगली ही बॉल पर धोनी 28 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए. इस तरह चेन्नई के 5 विकेट गिर गए. इस तरह 18 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 107/5
17वां ओवर जोफ्रा आर्चर ने किया. दोनों ही बल्लेबाज कोई बड़ा शॉट नहीं लगा सके. इस तरह 17 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 100/4
राजस्थान की तरफ से 16वां ओवर बेन स्टोक्स ने किया. धोनी और जडेजा 20-20 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 16 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 96/4
राहुल तेवतिया अपना आखिरी ओवर करने आए. इस ओवर में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए धोनी और जडेजा के बल्ले को शांत रखा. इस तरह 15 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 89/4
गेंजबाजी में बदलाव करते हुए इस ओवर में कार्तिक त्यागी को अटैक पर लगाया गया. महेंद्र सिंह धोनी ने इस ओवर में एक शानदार चौका लगाया. पांचवीं और आखिरी बॉल पर पर रविंद्र जडेजा लगातार दो चौके लगाए. 14 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 85/4
राजस्थान के श्रेयस गोपाल ने 4 ओवर में 14 रन देकर एक विकेट लिया. आखिरी ओवर में भी उन्होंने किफायती गेंदबाजी की. क्रीज पर धोनी और जडेजा हैं. 13 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 71/4
राहुल तेवतिया अपना तीसरा ओवर लेकर आए. रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी काफी संभलकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाज कोई बड़ा शॉट नहीं लगा रहे. 12 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 68/4
अंबाती रायुडू के आउट होने के बाद रविंद्र जड़ेजा बल्लेबाजी करने आए हैं. श्रेयस गोपाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 5 रन दिए. 11 ओवर के बाद स्कोर 61/4
एक बार फिर गेंदबाजी करने राहुल तेवतिया आए. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए अंबाती रायुडू को कैच आउट कर दिया. इस तरह चेन्नई के चार विकेट गिर चुके हैं. 10 ओवर के बाद स्कोर 56/4
महेंद्र सिंह धोनी अपना 200वां मुकाबला खेल रहे हैं. वह आईपीएल में 200 मैच खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. फिलहाल चेन्नई मुश्किल में है और धोनी को बड़ी पारी खेलनी होगी. 9 ओवर के बाद स्कोर 55/3
चेन्नई सुपरकिंग्स का तीसरा विकेट गिर गया. सैम करन 22 रनों के निजी स्कोर पर श्रेयस गोपाल की गेंद पर जोस बटलर को कैच दे बैठे. क्रीज पर नए बल्लेबाज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आए हैं. स्कोर 53/3
राजस्थान ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए राहुल तेवतिया को अटैक पर लगाया है. अब तक तेवतिया ने गेंदबाजी से भी प्रभावित किया है. उन्होंने अपने ओवर में 6 रन दिए. 8 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 51/2
पावरप्ले खत्म होने के बाद श्रेयस गोपाल गेंदबाजी करने आए. उन्होंने अपने ओवर में सिर्फ 2 रन दिए. फिलहाल सैम
करन 17 और रायुडू रन बनाकर क्रीज पर हैं. 7 ओवर के बाद स्कोर 45/2
कार्तिक त्यागी अपना दूसरा ओवर करने आए. इस ओवर में उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए महज 2 रन दिए. चेन्नई के बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष करते नजर आए. 6 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 43/2
पांचवां ओवर बेन स्टोक्स करने आए. ओवर की पहली बॉल पर सैम करन ने शानदार छक्का लगाया. अंबाती रायुडू ने भी इस ओवर में दो चौके जड़ दिए. 5 ओवर के बाद स्कोर 41/2
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कार्तिक त्यागी गेंदबाजी करने आए. उनके ओवर में शेन वॉटसन ने चौका लगाकर अपना खाता खोला. हालांकि वॉटसन 8 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह चेन्नई को दूसरा झटका लग गया. 4 ओवर के बाद स्कोर 26/2
जोफ्रा आर्चर एक बार फिर गेंदबाजी करने आए. उन्होंने डू प्लेसिस को कैच आउट कराकर चेन्नई को पहला झटका दिया. क्रीज पर बल्लेबाजी करने शेन वॉटसन आए हैं. 3 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 13/1
राजस्थान की तरफ से दूसरा ओवर अंकित राजपूत ने किया. इस ओवर की दूसरी बॉल पर डू प्लेसिस ने शानदार चौका लगाया. इस तरह 2 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 10/0
चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से सैम करन और डू प्लेसिस ओपनिंग करने आए हैं. राजस्थान की तरफ से पहला ओवर जोफ्रा आर्चर ने किया. पहले ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 2/0
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवनः रॉबिन उथप्पा, जोस बटलर, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, रियान पराग, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, अंकित राजपूत और कार्तिक त्यागी.
चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवनः
सैम करन, फाफ डू प्लेसिस, शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला और जोश हेज़लवुड.
राजस्थान रॉयल्स की टीम में भी एक बदलाव किया है.
चेन्नई सुपरकिंग्स में दो बदलाव किए गए हैं. पीयूष चावला और हेजलवुड को इस मैच में खेलने का मौका मिला है
धोनी का यह 200वां आईपीएल मैच है. इसमें वह टीम को जीत दिलाकर मैच को यादगार बनाना चाहेंगे
चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.
चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मुकाबले का टॉस थोड़ी देर में होगा.
बैकग्राउंड
CSK vs RR IPL 2020: आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाएगा. यह मैच अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस सीजन में चेन्नई और राजस्थान की टीमें दूसरी बार एक दूसरे के सामने होंगी. पिछली बार शारजाह में खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को 16 रनों से करारी शिकस्त दी थी. दोनों टीमों के 9 मैचों में सिर्फ 6 अंक हैं. पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सातवें और राजस्थान आठवें नंबर पर है. जो टीम इस मैच को जीतेगी, वह टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच जाएगी. साथ ही उसके प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी बनी रहेगी.
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
अबु धाबी का शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम आकार में काफी बड़ा है. यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए मुफीद है. साथ ही स्पिन गेंदबाजों को पिच से कुछ मदद मिल सकती है, लेकिन तेज गेंदबाजों को अच्छे प्रदर्शन के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. दोनों ही टीमों के पास बढ़िया स्पिनर्स हैं, ऐसे में इस मैच के रोमांचक रहने की पूरी उम्मीद है.
कैसा रहेगा अबु धाबी का मौसम?
सोमवार को अबु धाबी का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मैच के दौरान 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. ह्यूमिडिटी 43 प्रतिशत रहेगी. कुल मिलाकर मैच के दौरान मौसम काफी गर्म रहेगा और हवाओं से गेंदबाजों को थोड़ी दिक्कत हो सकती है. यहां ओस की बड़ी भूमिका रह सकती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी का फैसला कर सकती है.
चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
सैम करन, फाफ डू प्लेसिस, शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा और जोश हेज़लवुड.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉबिन उथप्पा, जोस बटलर, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, रियान पराग, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, वरुण एरॉन और कार्तिक त्यागी.