IPL 2023: आईपीएल 2023 के पहले तक अंजिक्य रहाणे को लोग भूलने लगे थे, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सिर्फ एक मैच खेलने के बाद ही रहाणे की चर्चा फिर से गूंजने लगी. अंजिक्य रहाणे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 गेंदों में 61 रनों की पारी खेलकर न सिर्फ चेन्नई को एक आसान जीत दिलाई बल्कि आने वाले मैचों के लिए बहुत सारी उम्मीदें भी बढ़ा दी. अब रहाणे अपनी पुरानी टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने वाले हैं, लेकिन उससे पहले उन्होंने कुछ रैपिड फायर सवालों के जवाब दिए हैं. आइए हम आपको उन सवाल और जवाब के बारे में बताते हैं.


अंजिक्य रहाणे से दिए कुछ मजेदार सवालों के जवाब


अंजिक्य रहाणे से सबसे पहले पूछा गया कि क्या वो मैच से पहले किसी अंधविश्वास में भरोसा करते हैं. इस पर रहाणे ने कहा कि नहीं, वो किसी अंधविश्वासी चीजों को नहीं मानते हैं.


अंजिक्य से दूसरा सवाल पूछा गया कि, आपका गो-टू शॉट क्या है? इस सवाल पर रहाणे का जवाब था कवर ड्राइव और ऑन ड्राइव.


अगला सवाल था कि क्या आप अपने किसी पैड्स से अटैच हैं.  मुझे मेरे कुछ पैड्स अच्छे लगते हैं, लेकिन जैसा मैंने कहा कि मैं अटैच नहीं हूं.


उसके बाद रहाणे से पूछा गया कि, आईपीएल में उनका पसंदीदा पार्ट क्या है. इस सवाल के जवाब में रहाणे ने कहा कि सीखते रहना. आईपीएल में प्रैक्टिस से लेकर, मैच और फिर ड्रेसिंग रूम, और अपने साथी खिलाड़ियों से लेकर विपक्षी खिलाड़ियों तक, हम हर किसी से कुछ न कुछ सीखते रहते हैं और आईपीएल की यही चीज मुझे सबसे अच्छी लगती है.


रहाणे ने बताए अपने तीन पसंदीदा मैदानों के नाम


रहाणे से इसके बाद पूछा गया कि पूरी दुनिया में उनके तीन सबसे ज्यादा पसंदीदा ग्राउंड कौनसे हैं? रहाणे ने सबसे पहले मुंबई के वानखाड़े स्टेडियम का नाम लिया, उसके बाद चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम और फिर ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को भी उन्होंने अपना पसंदीदा मैदान बताया.



अपने पसंदीदा भारतीय खाने के जवाब में रहाणे ने कहा कि उन्हें घर का खाना सबसे अच्छा लगता है. इसके बाद रहाणे से पूछा गया कि, वह सबसे ज्यादा किस इमोजी का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्होंने कहा कि सिंपल स्माइल वाला इमोजी का इस्तेमाल वह सबसे ज्यादा करते हैं.


रहाणे ने अपने तीन पसंदीदा लोगों के नाम में अपनी पत्नी राधिका का नाम सबसे पहले लिया, उसके बाद अपने पेरेंट्स और फिर अपने दोस्त अखिल का नाम भी लिया.


अब देखना होगा कि धोनी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अंजिक्य रहाणे को खेलने का मौका देते है या नहीं, और अगर देते हैं तो रहाणे अपनी पुरानी टीम के खिलाफ अपना नया रूप फिर से दिखा पाते है या नहीं.


यह भी पढ़ें: आईपीएल से दूर रहकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटे चेतेश्वर पुजारा, काउंटी क्रिकेट में शतक लगाने के बाद कही बड़ी बात