IPL 2023: आईपीएल 2023 का 17वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला जा रहा है. इस मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स को एक बड़ा झटका लगा है. इस सीजन में उनके लिए गेंद से शानदार शुरुआत करने वाले ट्रेंट बोल्ड चोट की वजह से मैच नहीं खेल पा रहा है. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस टाइम में बताया कि एक निगल की वजह ट्रेंट बोल्ट को इस मैच से बाहर रखा गया है.


आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के बाएं हाथ वाले तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन में काफी बढ़िया गेंदबाजी की है. कप्तान संजू सैमसन हर मैच में गेंदबाजी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी ट्रेंट बोल्ट को देते हैं. वहीं, ट्रेंट बोल्ट भी लगभग हर संजू को पहले ओवर में ही विकेट निकालकर देते हैं.


चेन्नई मैच से पहले राजस्थान को लगा बड़ा झटका


दरअसल, दाहिने हाथ के बल्लेबाज के लिए ट्रेंट बोल्ट की गेंद अंदर की तरफ आती है. ऐसे में बोल्ट की सटीक लाइन और लेंथ वाली गेंद बल्लेबाज को एलबीडब्लू और बोल्ड कर देते हैं. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान रॉयल्स और उनके कप्तान संजू सैमसन अपने प्रीमियर फास्ट बॉलर को मिस जरूर करेगी.


इस मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, धोनी की टीम में भी दीपक चहर चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. उनके जगह धोनी ने टीम ने श्रीलंका के महेश तीक्षणा को शामिल किया है.


दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन


चेन्नई सुपर किंग्स: डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सिसंडा मगाला, महेश थीक्षणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह


राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल


यह भी पढ़ें: आईपीएल से दूर रहकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटे चेतेश्वर पुजारा, काउंटी क्रिकेट में शतक लगाने के बाद कही बड़ी बात