Match Fixing: 'फिक्स' था चेन्नई-राजस्थान का मैच? मनोज तिवारी और वीरेंद्र सहवाग ने उठाए गंभीर सवाल
IPL 2024 CSK vs RR: आईपीएल 2024 में मैच नंबर 61 चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था. इस मैच के बाद फिक्सिंग की चर्चाएं तेज़ हो गईं.
![Match Fixing: 'फिक्स' था चेन्नई-राजस्थान का मैच? मनोज तिवारी और वीरेंद्र सहवाग ने उठाए गंभीर सवाल CSK vs RR match fixing question rising Manoj Tiwary and Virender Sehwag talked IPL 2024 Match Fixing: 'फिक्स' था चेन्नई-राजस्थान का मैच? मनोज तिवारी और वीरेंद्र सहवाग ने उठाए गंभीर सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/172c2a2b49b9626344e430fc5b9ddbdc1715596057156582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fixing Questions On IPL 2024 CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 61वां मैच खेला गया था. एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. लेकिन इस मैच के बाद से फिक्सिंग को लेकर सवाल उठने लगे. सोशल मीडिया पर लगातार इस मैच के फिक्स होने के दावे किए जा रहे हैं. अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग और मनोज तिवारी ने मैच को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए, जो कुछ और ही इशारा कर रहे हैं.
सहवाग और मनोज तिवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों राजस्थान रॉयल्स की बैटिंग पर सवाल खड़े कर रहे हैं. चेन्नई के खिलाफ राजस्थान का धीमी गति से खेलना लोगों के मन में कई सवाल पैदा कर रहा है.
मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 141 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए रियान पराग ने 35 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 47* रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी. इसके अलावा बाकी सभी बल्लेबाज़ धीमी और छोटी पारियां खेलकर आउट हो गए थे. बाकी बल्लेबाज़ों की धीमी पारियां अब शक के घेरे में आ रही हैं. जायसवाल ने 21 गेंदों में 24, जोस बटलर ने 25 गेंदों में 21 और संजू सैमसन ने 19 गेंदों में 15 रन बनाए थे.
सहवाग और मनोज तिवारी ने क्रिकबज पर राजस्थान की धीमी पारी के बारे में बात की. पहले मनोज तिवारी ने कहा, "टूर्नामेंट के पहले हाफ तक इनकी बल्लेबाज़ी फरारी की तरह चल रही थी. पता नहीं अचानक से क्या हुआ? हो सकता है गर्मी ज़्यादा लग गई हो. इरादा दिखना चाहिए. रन कम बने, समझ में आता है लेकिन आप कोशिश तो करिए. जब आपके पास 7 विकेट हाथ में है, 19वें ओवर में आपके तीन विकेट गिरे थे.
फिर वीरेंद्र सहवाग ने कहा, "संजू सैमसन आए, वह इतने आराम से खेल रहे थे जैसे वनडे क्रिकेट हो रहा हो. ऐसा विकेट नहीं था, जहां गेंद घूम रही थी. फिर जडेजा के 4 ओवर आराम से खेलकर निकाल दिए, तो वो मुजे समझ नहीं आया."
View this post on Instagram
लगातार तीसरा मैच हारी थी राजस्थान
बता दें कि लगातार मैच जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स एकदम से तीन मैच हार गई, जिसके चलते वह अब तक प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके. पहले कहा जा रहा था कि राजस्थान क्वालिफाई करने वाली पहली टीम होगी.
ये भी पढ़ें...
Watch: स्टेडियम में फैन का गुस्सा, शाहीन अफरीदी से हुई बहस! लीक वीडियो आया सामने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)