धोनी को जीत का तोहफा नहीं दे पाई सीएसके, संदीप के कमाल ने छीन ली सीएसके से जीत
IPL 2023, Match 17, CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को बेहद ही खास मुकाबले में तीन रन से मात दी.
LIVE
Background
आईपीएल में आज खेले जाने वाले मुकाबले में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स के बीच टक्कर होगी. अगर राजस्थान रॉयल्स इस मैच को जीतने में कामयाब हो जाती है तो वह प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लेगी. वहीं धोनी की टीम के पास भी जीत हासिल करके प्वाइंट्स टेबल में टॉप टू में पहुंचने का अच्छा मौका है. दोनों ही टीमों ने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और ऐसे में आज का मुकाबला जोरदार होने की उम्मीद है.
राजस्थान रॉयल्स के दोनों ही ओपनर्स यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर शानदार फॉर्म में हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने राजस्थान के लिए ना सिर्फ रन बनाए हैं बल्कि दोनों का स्ट्राइक रेट भी शानदार रहा है. पहले विकेट के लिए जोस और जायसवाल 180 रन से ज्यादा बना चुके हैं. इस दौरान बाकी ओपनर्स की तुलना में इनकी जोड़ी का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा रहा है. कप्तान संजू सैमसन ने भी नंबर तीन खेलते हुए अच्छी पारियां खेली हैं. इन तीनों खिलाड़ियों के बेहतरीन फॉर्म में होने की वजह से राजस्थान का टॉप ऑर्डर बहुत मजबूत नज़र आ रहा है.
बात अगर चेन्नई सुपर किंग्स की करें तो बेन स्टोक्स की चोट चिंता का विषय बनी हुई है. स्टोक्स पहले सिर्फ गेंदबाजी नहीं कर रहे थे. लेकिन पिछले मैच से स्टोक्स और मोईन अली नहीं खेले थे. इन दोनों खिलाडियों के नहीं खेलने की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स की बैटिंग और बॉलिंग लाइनअप कमजोर होती है. दीपक चाहर का नहीं खेल पाना भी सीएसके के लिए नई परेशानी की वजह बन गया है. चाहर की चोट कितनी गंभीर है यह अभी तक मालूम नहीं चल पाए है.
पिछले कुछ मैचों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम सीएसके पर भारी पड़ती हुई दिखाई देती है. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मुकाबलों में से सीएसके को सिर्फ एक में ही जीत मिली है. वहीं राजस्थान चार मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है.
सीएसके को नहीं मिली जीत
धोनी के कमाल के बावजूद सीएसके ने राजस्थान के खिलाफ मैच तीन रन से गंवा दिया. संदीप शर्मा ने कमाल करते हुए आखिरी तीन गेंद में 7 रन डिफेंड किए. आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रन की जरूरत थी. धोनी ने दो छक्के लगाकर मैच को जीत के करीब ला दिया था. लेकिन संदीप शर्मा ने अनुभव से धोनी की टीम को मात दे दी. राजस्थान ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 176 रन का टारगेट रखा था. धोनी की टीम 172 रन ही बना पाई.
बेहद रोमांचक हुआ मैच
आखिरी ओवर में सीएसके को जीत के लिए 21 रन बनाने की जरूरत है. होल्डर के ओवर से 19 रन आए. जिस अंदाज में जडेजा और धोनी बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस टारगेट को नामुमकिन नहीं समझा जा सकता है.
आखिरी दो ओवर में सीएसके को चाहिए 40 रन
सीएसके को आखिरी दो ओवर में 40 रन बनाने की जरूरत है. धोनी और जडेजा क्रीज पर हैं. होल्डर गेंदबाजी करने के लिए आए हैं.
धोनी पर हैं सबकी नज़रें
सीएसके को जीत के लिए 15 गेंद में 48 रन बनाने की जरूरत है. धोनी पर सबकी नज़रें हैं. जडेजा धोनी का साथ दे रहे हैं. सीएसके को जीत अब सिर्फ धोनी दिला सकते हैं.
धोनी-जडेजा पर टिकी चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस की उम्मीदें
चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी 24 गेंदों पर जीत के लिए 59 रन बनाने हैं. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्रीज पर महेन्द्र सिंह धोनी और रवीन्द्र जडेजा हैं. बहरहाल, चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस की उम्मीदें धोनी-जडेजा पर टिकी हैं.