धोनी को जीत का तोहफा नहीं दे पाई सीएसके, संदीप के कमाल ने छीन ली सीएसके से जीत

IPL 2023, Match 17, CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को बेहद ही खास मुकाबले में तीन रन से मात दी.

ABP Live Last Updated: 12 Apr 2023 11:26 PM
सीएसके को नहीं मिली जीत

धोनी के कमाल के बावजूद सीएसके ने राजस्थान के खिलाफ मैच तीन रन से गंवा दिया. संदीप शर्मा ने कमाल करते हुए आखिरी तीन गेंद में 7 रन डिफेंड किए. आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रन की जरूरत थी. धोनी ने दो छक्के लगाकर मैच को जीत के करीब ला दिया था. लेकिन संदीप शर्मा ने अनुभव से धोनी की टीम को मात दे दी. राजस्थान ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 176 रन का टारगेट रखा था. धोनी की टीम 172 रन ही बना पाई. 

बेहद रोमांचक हुआ मैच

आखिरी ओवर में सीएसके को जीत के लिए 21 रन बनाने की जरूरत है. होल्डर के ओवर से 19 रन आए. जिस अंदाज में जडेजा और धोनी बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस टारगेट को नामुमकिन नहीं समझा जा सकता है.

आखिरी दो ओवर में सीएसके को चाहिए 40 रन

सीएसके को आखिरी दो ओवर में 40 रन बनाने की जरूरत है. धोनी और जडेजा क्रीज पर हैं. होल्डर गेंदबाजी करने के लिए आए हैं.

धोनी पर हैं सबकी नज़रें

सीएसके को जीत के लिए 15 गेंद में 48 रन बनाने की जरूरत है. धोनी पर सबकी नज़रें हैं. जडेजा धोनी का साथ दे रहे हैं. सीएसके को जीत अब सिर्फ धोनी दिला सकते हैं.

धोनी-जडेजा पर टिकी चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस की उम्मीदें

चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी 24 गेंदों पर जीत के लिए 59 रन बनाने हैं. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्रीज पर महेन्द्र सिंह धोनी और रवीन्द्र जडेजा हैं. बहरहाल, चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस की उम्मीदें धोनी-जडेजा पर टिकी हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी लड़खड़ाई, धोनी-जडेजा पर दारोमदार

ड्वेन कॉन्वे 38 गेंदों पर 50 रन बनाकर चलते बने. ड्वेन कॉन्वे को युजवेन्द्र चहल ने यशस्वी जयसवाल के हाथों कैच आउट करवाया. अब चेन्नई सुपर किंग्स की उम्मीदें कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और रवीन्द्र जडेजा पर हैं.

चहल ने अंबाती रायडू को किया चलता

अंबाती रायडू 1 रन बनाकर युजवेन्द्र चहल का शिकार बने. युजवेन्द्र चहल की गेंद पर शिमरन हेटमायर ने अंबाती रायडू का कैच लपका. अब ड्वेन कॉन्वे का साथ देने रवीन्द्र जडेजा आए हैं.

मिडिल ऑर्डर में लड़खड़ाई सीएसके, जंपा ने मोईन अली को किया आउट

शिवम दुबे के बाद बल्लेबाजी करने आए मोईन अली भी ड्वेन कॉन्वे का साथ नहीं निभा पाए. मोईन अली 10 गेंदों पर 7 रन बनाकर एडम जंपा का शिकार बने. अब मोईन अली की जगह अंबाती रायडू बल्लेबाजी करने आए हैं.

ड्वेन कॉन्वे और मोईन अली पर बड़ी जिम्मेदारी

13 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 98 रन है. फिलहाल, चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 42 गेंदों पर 78 रन बनाने हैं. बहरहाल, चेन्नई सुपर किंग्स की उम्मीदें ड्वेन कॉन्वे और मोईन अली पर टिकी हैं.

रवि अश्विन ने शिवम दुबे को किया चलता

चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है. शिवम दुबे ऑफ स्पिनर रवि अश्विन की गेंद पर 8 रन बनाकर चलते बने. अब चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 93 रन है. अब ड्वेन कॉन्वे का साथ देने मोईन अली क्रीज पर आए हैं.

ड्वेन कॉन्वे और शिवम दुबे पर दारोमदार

11 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 2 विकेट पर 86 रन बनाए. सीएसके को मैच जीतने के लिए 54 गेंदों पर 90 रनों की दरकार है. वहीं, इस वक्त ड्वेन कॉन्वे और शिवम दुबे क्रीज पर हैं. जबकि अंजिक्य रहाणे और ऋतुराज गायकवाड़ पवैलियन लौट चुके हैं.

सीएसके का दूसरा विकेट गिरा

अश्विन ने रहाणे का विकेट हासिल कर लिया है. सीएसके हालांकि लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. सीएसके ने 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं. कॉन्वे 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ देने के लिए दुबे क्रीज पर आए हैं.

रहाणे ने संभाला मोर्चा

रहाणे और कॉन्वे ने मोर्चा संभाल लिया है. सीएसके की टीम का लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. 8 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 61 रन है. दूसरे विकेट के लिए कॉन्वे और रहाणे के बीच 50 रन की साझेदारी हो चुकी है. कॉन्वे 30 और रहाणे 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.

पहले 6 ओवर में चेन्नई ने बनाए 1 विकेट पर 45 रन

पावरप्ले खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 1 विकेट पर 45 रन है. इस वक्त कॉन्वे 17 जबकि रहाणे 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

सस्ते में पवैलियन लौटे ऋतुराज गायकवाड़, संदीप शर्मा को मिली कामयाबी

सीएसके का स्कोर 5 ओवर के बाद 1 विकेट पर 35 रन है. इस वक्त क्रीज पर ड्वेन कॉन्वे और अंजिक्य रहाणे हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. जबकि देवदत्त पडिकल ने 38 रन बनाए. इसके अलावा रवि अश्विन और शिमरन हेटमायर ने 30-30 रन बनाए. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आकास सिंह, तुषार देशपांडे और रवीन्द्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके. जबकि मोईन अली ने 1 विकेट अपने नाम किया. बहरहाल, चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 20 ओवर में 176 रनों का लक्ष्य है.

शिमरन हेटमायर की शानदार पारी, सीएसके के सामने 176 रनों का लक्ष्य

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाए. इस सीएसके को मैच जीतने के लिए 176 रनों का लक्ष्य मिला है.

आकाश सिंह ने पोरेल को किया आउट

चेन्नई के लिए आकाश सिंह 19वां ओवर करने आए. आकाश सिंह ने पोरेल को आउट कर पवैलियन भेजा. इस ओवर में राजस्थान के बल्लेबाजों ने 10 रन जोड़े. 19 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 6 विकेट पर 167 रन है. 

कितना स्कोर बना पाएगी राजस्थान रॉयल्स?

18 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 5 विकेट पर 157 रन है. इस वक्त शिमरन हेटमायर और ध्रुव जुरेल क्रीज पर हैं. 18वें ओवर में राजस्थान के बल्लेबाजों ने 13 रन बटोरे.

सीएसके को मिली बड़ी कामयाबी, मोईन अली ने बटलर को बनाया शिकार

राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, जोस बटलर 36 गेंदों पर 52 रन बनाकर मोईन अली की गेंद पर आउट हो गए हैं.

जोस बटलर की फिफ्टी, बड़े स्कोर पर राजस्थान की नजर

जोस बटलर ने 33 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. बटलर अब तक अपनी पारी में 1 चौका और 3 छक्के जड़ चुके हैं.

जोस बटलर ने बदला गियर!, लेकिन रवि अश्विन लौटे पवैलियन

जोस बटलर ने आकाश सिंह के ओवर में 2 छक्के समेत 16 बनाए, लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर आकाश सिंह ने रवि अश्विन को पवैलियन का रास्ता दिखाया.

क्या राजस्थान को बड़े स्कोर तक पहुंचा पाएंगे बटलर-अश्विन?

बटलर-अश्विन के बीच 32 गेंदों पर 32 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है, लेकिन क्या यहां से दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बना पाएंगे?

हाथ खोलने का मौका नहीं दे रहे चेन्नई के गेंदबाज

13 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम 3 विकेट पर 110 रन बना चुकी है. इस वक्त जोस बटलर 44 जबकि रवि अश्विन 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

चेन्नई के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी

रवीन्द्र जडेजा और बाकी गेंदबाज लगातार अच्छी लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी कर रहे हैं. वहीं, जोस बटलर और रवि अश्विन तेजी से रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. अब तक चेन्नई के लिए रवीन्द्र जडेजा ने 2 जबकि तुषार देशपांडे ने 1 विकेट अपने नाम किया है.

जोस बटलर और रवि अश्विन क्रीज पर बड़ी जिम्मेदारी

11 ओवर के बाद राजस्थान 3 विकेट पर 97 रन बना चुकी है. इस वक्त जोस बटलर और रवि अश्विन क्रीज पर हैं.

CSK vs RR, IPL 2023 Live: राजस्थान रॉयल्स को तीसरा झटका, जडेजा ने कप्तान सैमसन को जीरो पर किया आउट

पडिकल के बाद कप्तान संजू सैमसन भी पवैलियन लौट गए हैं. राजस्थान के कप्तान अपना खाता नहीं खोल सके.

बटलर और पडिकल ने खोले हाथ

बटलर और पडिकल ने अब सीएसके के गेंदबाजों को निशाने पर ले लिया है. पिछले दो ओवर में 29 रन स्कोर किए गए हैं. 6 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 57 रन है. पडिकल अपनी फॉर्म हासिल करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

सीएसके की अच्छी गेंदबाजी

सीएसके की ओर से शानदार गेंदबाजी हो रही है. चार ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 28 रन है. पडिकल अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे हैं उन्होने 13 रन बना लिए हैं. बटलर ने अब तक हाथ नहीं खोले हैं.

सीएसके की शानदार शुरुआत

सीएसके की शानदार शुरुआत हुई है. 1.4 ओवर में राजस्थान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 11 रन है. तुषार ने जायसवाल को पवैलियन वापस भेजा. जायसवाल ने आउट होने से पहले 10 रन बनाए.

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स – यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पद्दिकल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

ऐसी है सीएसके की प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स – डीवोन कानवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), सिसांदा मगाला, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, अकाश सिंह.

सीएसके ने पहले गेंदबाजी चुनी

धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. धोनी का मानना है कि इस पिच पर बाद में बल्लेबाजी करना बेहतर रहेगा. संजू सैमसन भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे.

धोनी को दिया जा रहा है स्पेशल अवॉर्ड

धोनी को सीएसके की ओर से 200वें मैच में अगुवाई करने के लिए स्पेशल अवॉर्ड दिया जा रहा है. धोनी पहले कप्तान हैं जिन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है. यह दिखता है कि धोनी आईपीएल इतिहास के कितने कामयाब कप्तान रहे हैं.

दीपक चाहर नहीं खेलेंगे

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर आज के मुकाबले से भी बाहर रहेंगे. चाहर की चोट कितनी गंभीर है यह तो मालूम नहीं चल पाया है. लेकिन चाहर का लगातार चोटिल रहना सीएसके के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है.

7 बजे होगा टॉस

राजस्थान रॉयल्स और सीएसके के बीच खेले जाने वाले मैच के टॉस को लेकर दोनों टीमों के कप्तान 7 बजे ग्राउंड पर पहुंचेगे. धोनी के लिए यह मैच बेहद ही खास होने वाला है. बतौर कप्तान आईपीएल में धोनी का 200वां मैच होगा. धोनी आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान होंगे जो 200 मैचों में अगुवाई का बेहद ही खास मुकाम हासिल करेंगे.

नमस्कार!

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले आज के मैच के अपडेट्स मुहैैया करवाएंगे. मैच से जुड़ी हुई हर एक जानकारी हासिल करने के लिए बने रहिए हमारे साथ.

बैकग्राउंड

आईपीएल में आज खेले जाने वाले मुकाबले में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स के बीच टक्कर होगी. अगर राजस्थान रॉयल्स इस मैच को जीतने में कामयाब हो जाती है तो वह प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लेगी. वहीं धोनी की टीम के पास भी जीत हासिल करके प्वाइंट्स टेबल में टॉप टू में पहुंचने का अच्छा मौका है. दोनों ही टीमों ने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और ऐसे में आज का मुकाबला जोरदार होने की उम्मीद है.


राजस्थान रॉयल्स के दोनों ही ओपनर्स यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर शानदार फॉर्म में हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने राजस्थान के लिए ना सिर्फ रन बनाए हैं बल्कि दोनों का स्ट्राइक रेट भी शानदार रहा है. पहले विकेट के लिए जोस और जायसवाल 180 रन से ज्यादा बना चुके हैं. इस दौरान बाकी ओपनर्स की तुलना में इनकी जोड़ी का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा रहा है. कप्तान संजू सैमसन ने भी नंबर तीन खेलते हुए अच्छी पारियां खेली हैं. इन तीनों खिलाड़ियों के बेहतरीन फॉर्म में होने की वजह से राजस्थान का टॉप ऑर्डर बहुत मजबूत नज़र आ रहा है.


बात अगर चेन्नई सुपर किंग्स की करें तो बेन स्टोक्स की चोट चिंता का विषय बनी हुई है. स्टोक्स पहले सिर्फ गेंदबाजी नहीं कर रहे थे. लेकिन पिछले मैच से स्टोक्स और मोईन अली नहीं खेले थे. इन दोनों खिलाडियों के नहीं खेलने की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स की बैटिंग और बॉलिंग लाइनअप कमजोर होती है. दीपक चाहर का नहीं खेल पाना भी सीएसके के लिए नई परेशानी की वजह बन गया है. चाहर की चोट कितनी गंभीर है यह अभी तक मालूम नहीं चल पाए है.


पिछले कुछ मैचों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम सीएसके पर भारी पड़ती हुई दिखाई देती है. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मुकाबलों में से सीएसके को सिर्फ एक में ही जीत मिली है. वहीं राजस्थान चार मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.