CSK vs RR: आखिरी लीग मैच से पहले राजस्थान के लिए अच्छी खबर, सबसे तेजी से रन बनाने वाला बल्लेबाज़ लौटा
RR के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर फिर से टीम से जुड़ गये हैं. वह शुक्रवार को होने वाले टीम के आखिरी लीग मैच के लिये उपलब्ध रह सकते हैं. वेस्टइंडीज का यह 'बिग हिटर' अपने बेटे के जन्म के लिये गयाना गया था.
CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर फिर से टीम से जुड़ गये हैं. वह शुक्रवार को होने वाले टीम के आखिरी लीग मैच के लिये उपलब्ध रह सकते हैं. वेस्टइंडीज का यह 'बिग हिटर' अपने बेटे के जन्म के लिये गयाना गया था, जिस कारण वह दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे. इंडियन प्रीमियर लीग के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, "हेटमायर वापस लौट आएं हैं और अभी क्वारंटाइन हैं."
राजस्थान रॉयल्स अभी पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है. उसने रविवार को लखनऊ को 24 रन से हराकर टॉप 2 में जगह बनाई. लीग स्टेज में उसका आखिरी मुकाबला शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. यह मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा. चेन्नई का इस सीजन प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 में अब तक 13 मुकाबले खेले हैं और 4 में जीत हासिल की है. 8 अंकों के साथ टीम अभी अंकतालिका में 9वें पायदान पर है.
वहीं बात करें हेटमायर की तो राजस्थान रॉयल्स ने 25 वर्षीय हेटमायर को मेगा ऑक्शन में 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने इस सत्र में अब तक 11 मैचों में 166.29 की स्ट्राइक रेट और 72.75 के औसत से 291 रन बनाये हैं. हेटमायर ने आईपीएल 2022 में अब तक सिर्फ 1 अर्धशतक जड़ा है. नाबाद 59 रन अब तक उनका सर्वाधिक स्कोर है. वह अब तक 18 चौके और 21 छक्के जड़ चुके हैं.
ये भी पढ़ें
IPL 2022: टीवी रेटिंग में आई गिरावट के लिए BCCI ने इन टीमों को ठहराया जिम्मेदार, जानें कैसे