आईपीएल 2022 में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. चेन्नई के बल्लेबाजों का प्रदर्शन इस मैच में भी बेहद खराब रहा और टीम हैदराबाद को केवल 155 रनों का टारगेट दे पाई. इसके बाद चेन्नई के गेंदबाज भी फ्लॉप रहे और हैदराबाद के बल्लेबाजों के विकेट हासिल करने में कामयाब नहीं हुए. यही वजह रही कि चेन्नई की टीम इस सीजन में अपना चौथा मुकाबला भी हार गई. अब तक चेन्नई जीत का खाता तक नहीं खोल पाई. जबकि चेन्नई को हराकर हैदराबाद ने इस मैच में अपनी पहली जीत हासिल कर ली. इस मैच में चेन्नई के नाम एक 'शर्मनाक' रिकॉर्ड दर्ज हो गया. 


चेन्नई के नाम दर्ज हुआ यह अनचाहा रिकॉर्ड
आईपीएल इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब चेन्नई की टीम को लगातार 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले साल 2010 में चेन्नई को इतने मुकाबलों में लगातार हार मिली थी, लेकिन तब टीम ने दमदार वापसी करते हुए आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी. उस वक्त टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी. अब कप्तान रविंद्र जडेजा हैं. देखने वाली बात होगी कि क्या चेन्नई उसी तरह दमदार वापसी कर पाएगी या नहीं.


निराश नजर आए सीएसके के कप्तान जडेजा 
मैच गंवाने के बाद रविंद्र जडेजा ने कहा, "गेंदबाजी ने हमें निराश किया है, लेकिन टीम 20-25 रन बना सकी. हम आखिरी तक लड़ने की कोशिश कर रहे थे. 155 रन खराब टारगेट नहीं है और हमारे गेंदबाज विकेट लेने की कोशिश कर रहे थे. कल एक दिन की छुट्टी हो सकती है, लेकिन हम सुधार करना चाहेंगे. हम कहां कमी कर रहे हैं, इस बारे में बात करेंगे. हम पेशेवर हैं और हमें कड़ी मेहनत करने, साथ रहने और मजबूत वापसी करने की जरूरत है." देखने वाली बात होगी कि चेन्नई अगले मैच में वापसी कर पाएगी या नहीं. 


यह भी पढ़ेंः CSK vs SRH: रुतुराज गायकवाड़ का फ्लॉप शो जारी, नटराजन ने शानदार यॉर्कर से बिखेरी गिल्लियां, देखें वीडियो


शास्त्री का टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान, कहा-पंत, राहुल और अय्यर के अलावा ये भी बन सकता है कप्तान