CSK Vs SRH: प्लेऑफ में पहुंचकर बेहद खुश हैं Dhoni, बताया क्यों बेहद खास है यह मुकाम हासिल करना
CSK Vs SRH: धोनी की सीएसके ने पिछले साल बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया था. लेकिन इस साल सीएसके ने जोरदार वापसी करते हुए सबसे पहले प्लेऑफ में जगह बनाई.
IPL 2021: पिछले साल निराशाजनक प्रदर्शन के बाद महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 14 में शानदार वापसी की है. सीएसके आईपीएल 14 के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है. टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि इस बार का प्रदर्शन अधिक मायने रखता है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 11वीं बार आईपीएल के प्लेऑफ में जगह पक्की की है. पिछले साल टीम पहली बार इस मुकाम पर पहुंचने में नाकाम रही थी. चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट हराकर प्लेऑफ में प्रवेश किया. उसके 11 मैचों में 18 अंक हो गये हैं.
धोनी ने कहा, ''प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मायने रखता है क्योंकि पिछली बार मैच के बाद मैंने कहा था कि हम मजबूत वापसी करना चाहते है. हमें उससे सबक मिला था. खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को पूरा श्रेय जाता है.''
गेंदबाजों को दिया श्रेय
सनराइजर्स पर जीत का श्रेय उन्होंने गेंदबाजों को दिया जिन्होंने विरोधी टीम को सात विकेट पर 134 रन ही बनाने दिये. धोनी ने कहा, ''यह ऐसा विकेट नहीं था जिस पर गेंद अधिक टर्न ले रही हो या रुककर आ रही हो. गेंदबाजों ने अपनी गति और लेंथ में अच्छी तरह से बदलाव किया. मैच से पहले मैंने यही बात की थी और उन्होंने रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया.''
चेन्नई सुपर किंग्स फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. सीएसके के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है टीम टॉप टू में फिनिश करने में आसानी से कामयाब रहेगी. ऐसी स्थिति में सीएसके को प्लेऑफ में डायरेक्ट नॉकआउट मुकाबला नहीं खेलना होगा.
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर, धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स टॉप पर बरकरार