CSK vs SRH: जल्द आउट होने पर ट्रोल हुए रुतुराज गायकवाड़, फैंस ने कहा - वन सीजन वंडर
आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में चेन्नई के सलामी बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ एक बार फिर से कुछ ख़ास नही कर सके.
आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में चेन्नई के सलामी बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ एक बार फिर से कुछ ख़ास नही कर सके. जिसके बाद फैंस उन पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं.
एक बार फिर से फेल हुए रुतुराज गायकवाड़
हैदराबाद के खिलाफ फैंस को उम्मीद थी कि रुतुराज गायकवाड़ कोई बड़ी पारी खेलेंगे. लेकिन इस मैच में भी वो कुछ ख़ास नहीं कर सके और सिर्फ 13 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद फैंस ने उन्हें ट्विटर पर ट्रोल कर दिया.
Heard names like Ruturaj few months back!!!pic.twitter.com/beHKcROXuy
— Pandemic Pep (@afc_anubhav) April 9, 2022
Heard names like Ruturaj few months back!!!pic.twitter.com/beHKcROXuy
— Pandemic Pep (@afc_anubhav) April 9, 2022
Ruturaj Gaikwad Batting in. #IPL2021. #IPL2022#CSKvSRH#CSKvsSRH pic.twitter.com/Ot12A4eZry
— MTvalluvan (@MTvalluvan) April 9, 2022
Ruturaj Gaikwad in this IPL 2022 so far:-
— Cricket With Me (@HolyMoinuddin) April 9, 2022
0(4).
1(4).
1(4).
16(13).
18. 25
Natarajan is back with his deadly Yorker. Ruturaj Gaikwad continues his poor form in IPL.#CSKvsSRH #SRHvsCSK #IPL2022 #CSKvSRH pic.twitter.com/KpFoHlIAQD
— CRICKET 🏏 (@AbdullahNeaz) April 9, 2022
Me to Ruturaj Gaikwad 😩🥲 pic.twitter.com/KeKH45W2A4
— Debanshu (@Dxbuuuuuu) April 9, 2022
बेहद ख़राब रहा है प्रदर्शन
अगर इस बार आईपीएल में रुतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा था. उन्होंने 0(4), 1(4),1(4), 16(13) रन ही बनाए हैं. उनके इस ख़राब प्रदर्शन की वजह से भी चेन्नई की टीम अभी आईपीएल में संघर्ष कर रही है.
हैदराबाद के गेंदबाजों ने रोका
हैदराबाद की शानदार गेंदबाजी के कारण डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में शनिवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) 20 ओवरों में सात विकेट गंवाकर 154 रन ही बना सकी, जिससे सनराइजर्स हैदराबाद को 155 रनों का लक्ष्य मिला. टीम की ओर से मोईन अली (48), अंबाती रायडू (27) और कप्तान रवींद्र जडेजा (23) ने सबसे ज्यादा रन बनाए.
टीम की ओर से मोईन अली (Moeen ALi) (48), अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) (27) और कप्तान रवींद्र जडेजा (23) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. हैदराबाद की ओर से वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन ने दो-दो विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें : CSK vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ एक खास रणनीति के साथ बैटिंग करेंगे शिवम दुबे, बताया धोनी से कैसे मिली मदद