CSK vs SRH: चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से दर्ज की शानदार जीत, डेवोन कॉनवे ने खेली धमाकेदारी पारी
CSK vs SRH Score, IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. सीएसके की जीत में डेवोन कॉवने और रवींद्र जडेजा की अहम भूमिका रही.
LIVE
Background
CSK vs SRH, IPL 2023 Live Score Update: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 29वां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में हैदराबाद और चेन्नई के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे सकती है. चेन्नई पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. उसने 5 में से 3 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि हैदराबाद 9वें नंबर पर है. उसने 5 में से 2 मैच जीते हैं और 3 में हार का सामना किया है. लेकिन हैदराबाद इस मुकाबले में जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव दिख सकता है.
चेन्नई की टीम होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. लिहाजा इसका उसे फायदा मिल सकता है. बेन स्कोक्स की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. वे पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ नहीं खेल पाए थे. इससे पहले भी वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. चेन्नई ने पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी. उसने आरसीबी को 8 रनों से हराया था. टीम अब हैदराबाद को भी हराकर जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी. हालांकि उसके लिए यह आसान नहीं होगा.
हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है. उसे पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. टीम ने टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों में हार का सामना किया था. लेकिन अब जीत दर्ज कर वापसी करना चाहेगी. हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है. टीम आदिल रशीद या हुसैन को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं. मार्को जानेसन को आराम दिया जा सकता है. हैदराबाद के कप्तान एडिन मार्करम, धोनी के खिलाफ नई रणनीति के साथ मैदान में उतर सकते हैं.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -
चेन्नई सुपर किंग्स : डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली/बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा, मथीशा पथिराना, आकाश सिंह
सनराइजर्स हैदराबाद : हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडिन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आदिल राशिद/अकील होसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मारकंडे
CSK vs SRH: चेन्नई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, कॉनवे ने खेली शानदार पारी
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 134 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई ने 18.4 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ लक्ष्य हासिल कर लिया. चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे ने 77 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 57 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 1 छक्का लगाया. ऋतुराज गायकवाड़ ने 35 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने टीम के लिए 3 विकेट लिए थे. हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 34 रनों की पारी खेली थी.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
Defeat in Chepauk. pic.twitter.com/HMAi69DFEo
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 21, 2023
CSK vs SRH Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 3 रनों की जरूरत
चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 132 रन बनाए. चेन्नई को जीत के लिए 12 गेंदों में 3 रनों की जरूरत है. कॉनवे 76 रन बनाकर खेल रहे हैं. मोईन अली ने 1 रन बनाया है.
CSK vs SRH Live Score: चेन्नई को लगा तीसरा झटका
चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट गिरा. अंबाती रायुडू 9 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. चेन्नई ने 17 ओवरों में 122 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 13 रनों की जरूरत है.
CSK vs SRH Live Score: चेन्नई को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत
चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 119 रन बनाए. चेन्नई को जीत के लिए 24 गेंदों में 16 रनों की जरूरत है. डेवोन कॉनवे 49 गेंदों में 65 रन बनाकर खेल रहे हैं. रायुडू ने 7 गेंदों में 8 रन बनाए हैं.
CSK vs SRH Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा दूसरा झटका
चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा विकेट गिरा. अजिंक्य रहाणे 9 रन बनाकर आउट हुए. चेन्नई ने 14.4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 110 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 25 रनों की जरूरत है. अब अंबाती रायुडू बैटिंग करने पहुंचे हैं.