CSK vs SRH: चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से दर्ज की शानदार जीत, डेवोन कॉनवे ने खेली धमाकेदारी पारी
CSK vs SRH Score, IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. सीएसके की जीत में डेवोन कॉवने और रवींद्र जडेजा की अहम भूमिका रही.
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 134 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई ने 18.4 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ लक्ष्य हासिल कर लिया. चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे ने 77 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 57 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 1 छक्का लगाया. ऋतुराज गायकवाड़ ने 35 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने टीम के लिए 3 विकेट लिए थे. हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 34 रनों की पारी खेली थी.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 132 रन बनाए. चेन्नई को जीत के लिए 12 गेंदों में 3 रनों की जरूरत है. कॉनवे 76 रन बनाकर खेल रहे हैं. मोईन अली ने 1 रन बनाया है.
चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट गिरा. अंबाती रायुडू 9 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. चेन्नई ने 17 ओवरों में 122 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 13 रनों की जरूरत है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 119 रन बनाए. चेन्नई को जीत के लिए 24 गेंदों में 16 रनों की जरूरत है. डेवोन कॉनवे 49 गेंदों में 65 रन बनाकर खेल रहे हैं. रायुडू ने 7 गेंदों में 8 रन बनाए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा विकेट गिरा. अजिंक्य रहाणे 9 रन बनाकर आउट हुए. चेन्नई ने 14.4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 110 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 25 रनों की जरूरत है. अब अंबाती रायुडू बैटिंग करने पहुंचे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 ओवरों में 104 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. कॉनवे ने 46 गेंदों में 59 रन बनाए हैं. उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया है. टीम को जीत के लिए 36 गेंदों में 31 रनों की जरूरत है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 91 रन बनाए. कॉनवे 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. अजिंक्य रहाणे ने 2 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 48 गेंदों में 44 रनों की जरूरत है.
चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट गिरा. ऋतुराज गायकवाड़ 30 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए. टीम ने 11 ओवरों के बाद 87 रन बनाए. उसे जीत के लिए 48 रनों की जरूरत है.
डेवोन कॉनवे ने अर्धशतक पूरा किया. वे 34 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋतुराज ने 26 गेंदों में 34 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 60 गेंदों में 49 रनों की जरूरत है. चेन्नई ने 10 ओवरों के बाद 86 रन बना लिए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 ओवरों में 77 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 66 गेंदों में 58 रनों की जरूरत है. कॉनवे अर्धशतक के करीब हैं. उन्होंने 31 गेंदों में 45 रन बनाए हैं. गायकवाड़ 30 रन बनाकर खेल रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 ओवरों के बाद 70 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ 18 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. कॉनवे ने 30 गेंदों में 44 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 70 रनों की साझेदारी हो चुकी है. चेन्नई को जीत के लिए 72 गेंदों में 65 रनों की जरूरत है.
चेन्नई ने 7 ओवरों में 66 रन बनाए. कॉनवे 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋतुराज ने 15 गेंदों में 22 रन बनाए हैं. सीएसके को जीत के लिए 78 गेंदों में 69 रनों की जरूरत है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 ओवरों में 60 रन बनाए. कॉनवे 24 गेंदों में 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. गायकवाड़ ने 12 गेंदों में 18 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है. चेन्नई को जीत के लिए 84 गेंदों में 75 रनों की जरूरत है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 ओवरों में 37 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ ने 11 गेंदों में 17 रन बनाए हैं. वे 2 चौके लगा चुके हैं. डेवोन कॉनवे 19 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 चौके लगाए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स को डीवोन कानवे और ऋतुराज गायकवाड़ की ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी शुरुआत देते हुए 4 ओवरों में स्कोर को 32 रनों तक पहुंचा दिया है. कानवे 17 और गायकवाड़ 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.
135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 2 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 17 रन बना लिए हैं.
हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 134 रन बनाए. चेन्नई को जीत के लिए 135 रन बनाने होंगे. हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 26 गेंदों में 34 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. चेन्नई के लिए जडेजा ने 3 विकेट लिए. इनिंग्स ब्रेक.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 19 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 127 रन बनाए. जानेसन 17 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. वाशिंगटन सुंदर ने 5 गेंदों में 8 रन बनाए हैं. चेन्नई के लिए जडेजा 3 विकेट ले चुके हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद का छठा विकेट गिरा. हेनरिक क्लासेन 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पथिराना ने आउट किया. हैदराबाद ने 17.3 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 116 रन बनाए.
हैदराबाद ने 17 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 114 रन बनाए. क्लासेन 14 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. मार्को जानेसन 12 गेंदों में 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
हैदराबाद ने 16 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 106 रन बनाए. मार्को जानेसन 5 रन और हेनरिक क्लासेन 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
हैदराबाद ने 15 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 102 रन बनाए. हेनरिक क्लासेन 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. मार्को जानेसन 4 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
हैदराबाद का पांचवां विकेट गिरा. मयंक अग्रवाल महज 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जडेजा ने शिकार बनाया. हैदराबाद ने 13.5 ओवरों में 95 रन बनाए हैं. चेन्नई के लिए जडेजा 3 विकेट ले चुके हैं.
हैदराबाद का चौथा विकेट एडिन मार्करम के रूप में गिरा. वे 12 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए. टीम ने 13 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 91 रन बनाए. अब हेनरिक क्लासेन और मयंक अग्रवाल बैटिंग कर रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा. राहुल त्रिपाठी 21 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया. त्रिपाठी को जडेजा ने शिकार बनाया. टीम ने 11.3 ओवरों में 85 रन बना लिए हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा. अभिषेक शर्मा 26 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रवींद्र जडेजा ने शिकार बनाया. अभिषेक 26 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए. हैदराबाद ने 9.2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 71 र बनाए.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 62 रन बनाए. अभिषेक 23 गेंदों में 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. राहुल त्रिपाठी 12 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
हैदराबाद ने 6 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 45 रन बनाए. अभिषेक शर्मा 17 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. राहुल त्रिपाठी 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
हैदराबाद ने 5 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 35 रन बनाए. अभिषेक शर्मा 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. राहुल त्रिपाठी अभी खाता तक नहीं खोल पाए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स को पहली सफलता मिली. आकाश सिंह ने हैरी ब्रूक को आउट किया. वे 13 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए. आकाश की गेंद पर ऋतुराज ने ब्रूक का कैच लपका. हैदराबाद ने 4.2 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 35 रन बनाए.
हैदराबाद ने 4 ओवरों में 34 रन बनाए. अभिषेक 12 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैरी ब्रूक 12 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 ओवरों में बिना किसी नुकसान के साथ 23 रन बनाए. अभिषेक शर्मा 11 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया है. हैरी ब्रूक 7 गेंदों में 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने एक चौका लगाया है. आकाश सिंह ने 2 ओवरों में 16 रन दिए हैं.
हैदराबाद ने पहले ओवर में 7 रन बनाए. हैरी ब्रूक 3 गेंदों में 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभिषेक शर्मा ने 4 गेंदों में 1 रन बनाए. चेन्नई ने दूसरा ओवर तुषार देशपांडे को सौंपा है.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हैरी ब्रूक और अभिषेक शर्मा ओपनिंग कर रहे हैं. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने आकाश सिंह को पहला ओवर सौंपा है.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानेसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन : ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), महेश थीक्षणा, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना
चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. बेन स्टोक्स चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो पाए हैं.
चेन्नई और हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. यह मुकाबला चेन्नई में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इसके लिए शाम 7 बजे टॉस होगा.
नमस्कार. चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 29वां मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
CSK vs SRH, IPL 2023 Live Score Update: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 29वां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में हैदराबाद और चेन्नई के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे सकती है. चेन्नई पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. उसने 5 में से 3 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि हैदराबाद 9वें नंबर पर है. उसने 5 में से 2 मैच जीते हैं और 3 में हार का सामना किया है. लेकिन हैदराबाद इस मुकाबले में जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव दिख सकता है.
चेन्नई की टीम होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. लिहाजा इसका उसे फायदा मिल सकता है. बेन स्कोक्स की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. वे पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ नहीं खेल पाए थे. इससे पहले भी वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. चेन्नई ने पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी. उसने आरसीबी को 8 रनों से हराया था. टीम अब हैदराबाद को भी हराकर जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी. हालांकि उसके लिए यह आसान नहीं होगा.
हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है. उसे पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. टीम ने टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों में हार का सामना किया था. लेकिन अब जीत दर्ज कर वापसी करना चाहेगी. हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है. टीम आदिल रशीद या हुसैन को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं. मार्को जानेसन को आराम दिया जा सकता है. हैदराबाद के कप्तान एडिन मार्करम, धोनी के खिलाफ नई रणनीति के साथ मैदान में उतर सकते हैं.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -
चेन्नई सुपर किंग्स : डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली/बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा, मथीशा पथिराना, आकाश सिंह
सनराइजर्स हैदराबाद : हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडिन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आदिल राशिद/अकील होसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मारकंडे
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -