नई दिल्ली: सनराइज़र्स हैदराबाद के युवा खिलाड़ी प्रियम गर्ग ने आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तूफानी पारी खेली. महज़ 19 साल के इस खिलाड़ी ने एक वक्त पर मुश्किल में फंसी लग रही हैदराबाद की टीम का स्कोर 164 तक पहुंचा दिया. गर्ग ने महज़ 23 गेंदों पर ही आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक जड़ दिया.


प्रियम गर्ग ने आज 26 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने छह चौके और एक छक्के की बदौलत नाबाद 51 रन बनाए. बता दें कि प्रियम गर्ग अंडर 19 टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं. उन्होंने और अंडर 19 टीम के पूर्व खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने अपनी टीम को मुश्किल से उबारा. दोनों ने मिलकर 77 रनों की लाजवाब साझेदारी की.



खास बात ये है कि प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा की जोड़ी आईपीएल में 77 रनों की साझेदारी करने वाली सबसे कम उम्र की जोड़ी बन गई है. इन दोनों की उम्र अगर मिला दें तो 39 साल 335 दिन बनते हैं. जबकि इनसे पहले संजू सैमसन और ऋषभ पंत की जोड़ी ने 40 साल 39 दिन की उम्र में हैदराबाद की ओर से खेलते हुए साल 2016 में नाबाद 72 रनों की साझेदारी की थी.


आपको बता दें कि साल 2019 में हुई आईपीएल निलामी में हैदराबाद ने 20  लाख की बेस प्राइज़ वाले प्रियम गर्ग को 1 करोड़ 90 लाख रुपये में टीम में शामिल किया था. लेकिन आज अपनी बेहतरीन पारी से गर्ग ने अपनी काबीलियत और टीम मैनेजमेंट के फैसले को सही साबित कर दिया है.


ये भी पढ़ें:
IPL 2020: मुंबई की जीत ने बदले Points Table के समीकरण, ओरेंज और पर्पल कैप की स्थिति जानें 


20वें ओवर में स्पिनर को देखकर मुंह में आ गया था पानी, जानें हार्दिक पंड्या ने ऐसा क्यों कहा