IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. हैदराबाद को हराकर सीएसके के पास टॉप टू में अपने जगह पक्की करने का बेहतरीन मौका है. वहीं सनराइजर्स इस मैच में भी अपने युवा खिलाड़ियों पर ही दांव लगाना चाहेगी.


चेन्नई सुपर किंग्स फिलहाल 16 प्वाइंट्स के साथ टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है. इस टूर्नामेंट में सीएसके ने कमाल का प्रदर्शन किया है और अब तक सिर्फ दो ही मैच गंवाए हैं. अगर सीएसके आज का मुकाबला जीत जाती है तो उसके टॉप टू में रहने की संभावना बढ़ जाएगी और वह एलिमेंटर मुकाबला खेलने से बच जाएगी.


सीएसके की प्लेइंग 11 में बदलाव की संभावना बेहद कम है. कप्तान धोनी अपने ओपनर डु प्लेसिस को आराम दे सकते हैं. डु प्लेसिस के स्थआन पर ड्वेन ब्रावो के खेलने की संभावना है. ब्रावो पिछले मुकाबले से बाहर रहे थे. ऐसी स्थिति में मोइन अली ऋतुराज के साथ मिलकर ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए नज़र आ सकते हैं.


हैदराबाद की टीम में नहीं होगा बदलाव


सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह टूर्नामेंट बेहद ही बुरे अनुभव वाला रहा है. 2016 के बाद टीम पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने से चूक गई है. हैदराबाद ने हालांकि प्लेऑफ की रेस से बाहर होते ही साफ कर दिया था कि अब वह बाकी बचे मैचों में युवा खिलाड़ियों को मौका देगी.


डेविड वार्नर के लिए इस सीजन में वापसी करने के सभी दरवाजे पहले ही बंद हो चुके हैं. जेसन रॉय ने डेब्यू मैच में फिफ्टी लगाकर अच्छा फॉर्म दिखाया है. इसके अलावा हैदराबाद प्रियम गर्ग, समद और अभिषेक शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को एक मौका और देना चाहेगा.


Playing 11


CSK: ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्‍तान), रवींद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड.


SRH: जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा.


अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच रद्द होना तय, तालिबान की वजह से कड़ा फैसला लेगा सीए