क्या Playoffs में जगह बनाने के बाद CSK में होगा बदलाव? कोच फ्लेमिंग ने बताया सारा प्लान
IPL 2021: सीएसके ने प्लेऑफ में जगह पक्की करने के बाद भी बदलाव नहीं करने के संकेत दिए हैं. सीएसके ने सीनियर खिलाड़ियों के लिए खास प्लान बनाया है.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. प्लेऑफ में जगह बनाने के बावजूद सीएसके में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने साफ किया है कि टीम सीनियर खिलाड़ियों वर्क लोड मैनेज करने पर काम करेगी.
कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने यह भी कहा कि टीम में ज्यादा प्रयोग नहीं किए जाएंगे. फ्लेमिंग ने कहा, ''मैं लय को लेकर ज्यादा बात नहीं करता. हमें कुछ खिलाड़ियों के वर्क लोड को मैनेज करना होगा. हमारे पास एक दिन है और फिर अबुधाबी जाना है. फिर एक दिन है और मैच. ऐसे में हम बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं लेकिन ज्यादा प्रयोग नहीं होंगे.''
तीन बार की आईपीएल चैम्पियन टीम के अब 11 मैचों में नौ जीत के बाद 18 अंक है और प्लेआफ में पहुंचने वाली वह पहली टीम है. पिछले साल चेन्नई की टीम पहली बार प्लेआफ में जगह नहीं बना सकी थी. फ्लेमिंग ने कहा कि उन्होंने आखिरी मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया जिससें इस सत्र में मजबूती से वापसी का आत्मविश्वास मिला.
सबसे कामयाब टीमों में से एक
फ्लेमिंग ने कहा, ''आखिर में हमने लगातार चार मैच जीते. टूर्नामेंट के पहले हाफ में काफी गलतियां हुई थी. हमारा फॉर्म खराब था और आत्मविश्वास गिरा हुआ था लेकिन जिस तरह से आखिरी मैच खेले, हमें भरोसा हुआ कि फिर मजबूती से लौटेंगे.''
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास की सबसे कामयाब टीमों में से एक है. पिछले साल आईपीएल के इतिहास में पहली बार सीएसके प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी. लेकिन अब सीएसके के पास टॉप पॉजिशन पर फिनिश करने का बेहतरीन मौका है.
Punjab Kings के लिए करो या मरो का मुकाबला, शाहरुख खान की हो सकती है Playing 11 में वापसी