MS Dhoni Reaction: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 49 रनों से हरा दिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स को मैच जीतने के लिए 236 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 186 रन बना सकी. कोलकाता नाइट राइडर्स को के लिए जेसन रॉय (Jason Roy) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. जेसन रॉय ने 26 गेंदों पर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 5 छक्के जड़े, लेकिन टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके.


केकेआर पर जीत के बाद महेन्द्र सिंह धोनी ने क्या कहा?


इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि हमारी टीम को काफी सपोर्ट मिला. इस मैदान पर भारी तादाद में फैंस हमारी टीम को सपोर्ट करने आए. ऐसा लगा रहा था कि हम अपने होम ग्राउंड पर खेल रहे हों, मैं फैंस को शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. उन्होंने कहा कि हम जानते थे कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में कई पावरफुल हिटर हैं, इस वजह से हम बड़ा स्कोर बनाना चाहते थे. इसके अलावा महेन्द्र सिंह धोनी ने अंजिक्या रहाणे की जमकर तारीफ की.


ऐसा रहा मैच का हाल


वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रनों का विशाल स्कोर बनाया है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ड्वेन कॉनवे के अलावा अंजिक्य रहाणे और शिवम दुबे ने अर्धशतकीय पारी खेली. ड्वेन कॉनवे ने 40 गेंदों पर 56 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े. जबकि अंजिक्य रहाणे ने 29 गेंदों पर नाबाद 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के जड़े. शिवम दुबे ने 2 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 21 गेंदों पर 50 रन बना डाले. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कुलवंत खेजरोलिया ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. जबकि वरूण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा को 1-1 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाया इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर, धोनी की कप्तानी वाली टीम ने बनाया रिकॉर्ड


KKR vs CSK 1st Innings Highlights: चेन्नई ने कोलकाता को दिया 236 रनों का लक्ष्य, रहाणे की पारी के दम पर बनाया सीजन का सबसे बड़ा स्कोर