Indian Premier League 15 में हैदराबाद के तेज गेंदबाज़ उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी रफ़्तार से सबका ध्यान खींचा है. रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर भी उनकी तारीफ कर चुके हैं. इसी कड़ी में इंग्लैंड में खिलाड़ी ग्रेम स्वान ने उमरान मलिक की सफलता के श्रेय डेल स्टेन (Dale Steyn) को दिया है. इस दौरान उन्होंने बताया कैसे स्टेन ने उमरान मलिक की गेंदबाज़ी में बदलाव किया है. 


हैदराबाद की गेंदबाज़ी को लेकर बात करते हुए स्वान ने कहा कि उनके पास एक अच्छा गेंदबाज़ी आक्रमण है. उनके पास जानसेन है. जो अपनी लम्बाई का फायदा उठा सकते है. इसके अलावा उनके पास उमरान मलिक है. जो अपनी रफ़्तार से सबको प्रभावित कर रहे हैं. वो आईपीएल में ऐसा कुछ लेकर आएं हैं, जो पिछले कई सालों से नहीं आया था. 


स्टेन ने बदल दी उनकी राह 


उमरान मलिक को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सफलता के पीछे डेल स्टेन का हाथ हैं. उन्होंने कहा कि डेल स्टेन ने उनसे कहा कि आप लाइन और लेंथ के बारे में ना सोचे, सिर्फ  सीम के ऊपर ध्यान दे और तेज गेंद डालने पर ही ध्यान दें. ये ही आप को सूट करता है. उनके पास अपनी गेंदबाजी को लेकर कंट्रोल है. इस वजह से वो सबको पसंद हैं. 


बता दें कि रवि शास्त्री ने भी उनकी तारीफ की है. उन्होंने कहा था कि जल्द ही उमरान मलिक टीम इंडिया में अपनी जगह बना सकते हैं. इसके अलावा सुनील गावस्कर भी कह चुके हैं कि वो जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. 


ये भी पढ़ें-


GT vs SRH: शुभमन गिल के लिए मुश्किल बढ़ा सकते हैं भुवनेश्वर कुमार, आंकड़े दे रहे गवाही


IPL 2022: टीम इंडिया में वापसी का मौका गंवा रहा है राजस्थान रॉयल्स का दिग्गज खिलाड़ी, इयान बिशप ने किया दावा