IPL 2024: धोनी और IPL का दीवानापन, आजकल टीवी से चिपका हुआ है दिग्गज खिलाड़ी
IPL 2024: महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के मौजूदा सीजन में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनका बल्ल 236 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से आग उगल रहा है.
IPL 2024: महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले ही आकर्षण का केंद्र बने हुए थे क्योंकि उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ कर ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में सौंप दी थी. धोनी अभी तक मौजूदा सीजन में 6 मैचों में 236 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 59 रन बना चुके हैं. अब दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज खिलाड़ी डेल स्टेन ने बताया है कि कैसे एमएस धोनी और आईपीएल के दीवानेपन के कारण वो इन दिनों टीवी से चिपके हुए हैं.
डेल स्टेन ने कहा, "मैं आमतौर पर ज्यादा टीवी नहीं देखता, लेकिन जब आईपीएल चल रहा होता है तो मैं टीवी से चिपक जाता हूं. मेरी गर्लफ्रेंड कहती है कि मेरा टीवी खराब हो गया है और वो अभी क्रिकेट पर ही अटका हुआ है. उस रात हम एमएस धोनी को खेलते हुए देख रहे थे. हम ऐसा ही करना चाहते हैं. मैं पहले भी आईपीएल को एक फैन के तौर पर देखता आया हूं और मुझे ये बहुत पसंद आया था. मैंने जो अभी देखा है, उससे मेरा मूड बहुत अच्छा हो गया है. तो क्या हम एमएस धोनी को कुछ समय और बल्लेबाजी करते देख सकते हैं? उन्हें खेलते देखना दिलचस्प होगा."
याद दिला दें कि हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में एमएस धोनी आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे. उन्होंने मात्र 4 गेंद में 3 छक्के लगाते हुए 20 रन ठोक डाले थे. पूरा स्टेडियम उनकी छक्कों की हैट्रिक को देख हक्का-बक्का रह गया था. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 16 गेंद में 37 रन की तूफानी पारी खेलकर साबित कर दिया था कि उनकी बाजुओं में अब भी भरपूर ताकत है. खैर धोनी मौजूदा आईपीएल सीजन के बाद रिटायर होंगे या नहीं, ये तो वो ही जानें. मगर उनकी बल्लेबाजी का डेल स्टेन समेत पूरा क्रिकेट जगत आनंद ले रहा है.
यह भी पढ़ें: