IPL 2022: आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. टीम को लगातार 5 मौकों में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इसके बाद भी टीम के लिए इस सीजन में कई सकरात्मक पहलू भी रहे हैं. जिसमे सबसे बड़ा नाम है उमरान मलिक (Umran Malik) का. मलिक ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और उन्होंने टीम इंडिया (Team India) में भी जगह बना ली है. जिसके बाद उनके मेंटर और टीम के गेंदबाज़ी कोच डेल स्टेन ने उन्हें लेकर बड़ा खुलासा किया है.
उमरान मलिक को लेकर टीम मैनजेमेंट के साथ हुई बात का खुलासा करते हुए डेल स्टेन ने कहा, 'मैं भी इस बात का हिस्सा था. हम बस ये चाहते थे कि उनके पास अनुभवी गेंदबाज़ रहे. उमरान के पास टैलेंट था और वो कमाल हैं. वो अच्छी रफ़्तार में गेंदबाज़ी कर रहे थे. ऐसे में हम चाहते थे कि उन्हें गाइड करने के लिए कोई अनुभवी गेंदबाज़ हो. ऐसे में भुवी और नटराजन का होना बहुत जरूरी था.'
'उनकी रफ़्तार ने बनाया था दीवाना'
उमरान मलिक को लेकर आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जब मैंने उनकी रफ़्तार देखी तो मैं हैरान रह गया. इस दौरान मैं कमेंट्री कर रहा था. वो लगातार एक ही स्पीड से गेंदबाज़ी कर रहे थे. सच में उनके पास रफ़्तार हैं. वो लगातार सीखते रहना चाहते हैं. एक कोच और कप्तान के नाते आप एक खिलाड़ी से इससे ज्यादा की अपेक्षा नहीं कर सकते हैं.' बता दें कि मलिक को साउथ अफ्रीका के टी20 सीरीज में मौका दिया गया है. इसके अलावा खुद सौरव गांगुली भी उमरान मलिक की तारीफ कर चुके है.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: केएल राहुल के नाम दर्ज हुआ एक खास रिकॉर्ड, अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा