Dale Steyn On Rahul Tripathi: IPL 2022 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को शुरूआती दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन उसके बाद केन विलियमसन की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने वापसी करते हुए लगातार 5 मैच जीते. कप्तान विलियमसन का बल्ला अब तक खामोश रहा है, लेकिन अभिषेक शर्मा और एडन मारक्रम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा राहुल त्रिपाठी और विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन भी बैट से अपनी योगदान दे रहे हैं. इस बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने बड़ा बया दिया है.


राहुल त्रिपाठी के पास टीम इंडिया में चयन का मौका- स्टेन


डेल स्टेन ने कहा कि मुझे लगता है कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी के पास टीम इंडिया में चयन का शानदार मौका है. दरअसल, त्रिपाठी ने इस आईपीएल सीजन अब तक 8 मैचों में 45.60 के औसत से 228 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 174.04 रहा है. स्टेन ने कहा कि टीम इंडिया में चयन के लिए बहुत ज्यादा कम्पीटीशन है. लेकिन मौजूदा आईपीएल सीजन में जिस तरह से राहुल त्रिपाठी बैटिंग कर रहे हैं उसे देखकर ऐसा लगा रहा है कि उन्हें जल्द ही टीम में मौका मिल लगता है.


नंबर 3 के लिए सूर्याकुमार और श्रेयस अय्यर भी दावेदार- स्टेन


डेल स्टेन ने आगे कहा कि चूंकि भारतीय टीम में तीसरे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करते हैं, ऐसे में किसी भी बल्लेबाज के लिए उस पॉजिशन पर जगह बनना काफी मुश्किल है. लेकिन जिस तरह मौजूदा आईपीएल सीजन में राहुल त्रिपाठी बैटिंग कर रहे हैं, वह शानदार है. उन्होंने कहा कि नंबर के लिए श्रेयस अय्यर और सूर्याकुमार यादव भी दावेदार हैं. पिछले सीजन जब राहुल त्रिपाठी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ थे, तब भी उन्होंने काफी शानदार बल्लेबाजी की थी. वहीं, त्रिपाठी ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने मेरे पर भरोसा दिखाया और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका दिया. उन्होंने आगे कहा कि मैं टॉप थ्री में बैटिंग करना पसंद करता हूं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि बाकी नंबर पर बल्लेबाजी नहीं कर सकता है.


मेगा ऑक्शन से पहले KKR ने नहीं किया था रिटेन


बताते चलें कि पिछले सीजन में त्रिपाठी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा थे. लेकिन आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें रिटेन नहीं किया. जिसके बाद मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राहुल त्रिपाठी को 8.50 करोड़ में खरीदा. अब तक अपने टी-20 करियर में त्रिपाठी ने 70 मैच खेले हैं. इन 70 मैचों में उन्होंने 1600 से अधिक रन बनाए हैं.


ये भी पढ़ें- 


IPL 2022: युजवेंद्र का अंपायर ने तोड़ा दिल तो सूर्यकुमार ने लगाया गले, वीडियो में देखें चहल ने कैसे किया रिएक्ट


IPL 2022: जडेजा के कप्तानी छोड़ने पर बोले ग्रीम स्वान- टीम के हित में लिया फैसला