RCB किसे बनाएगी अपना अगला कप्तान, क्या विराट संभालेंगे फिर से कमान? डेनियल विटोरी ने दिए ये जवाब
IPL की 10 में से 9 टीमें अपने-अपने कप्तानों के नाम का ऐलान कर चुकी हैं. अब केवल RCB को अपना कप्तान चुनना बाकी है.
इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन की शुरुआत में अब महज तीन हफ्तों से भी कम वक्त बचा है लेकिन अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने नए कप्तान की घोषणा नहीं की है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस का नाम लगभग तय बताया जा रहा है. वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में मैक्सवेल को कप्तानी का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि फाफ केवल शुरुआती मुकाबलों में टीम के कप्तान रहेंगे क्योंकि मैक्सवेल इस सीजन के शुरुआती मैचों में उपलब्ध नहीं रहेंगे.
इन सब के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व खिलाड़ी डेनियल विटोरी ने अपनी बात रखी है. उन्होंने बताया है कि बेंगलुरु फ्रेंचाइजी आखिर किस आधार पर अपना अगला कप्तान चुन सकती है. विटोरी ने कहा है, 'कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद अब RCB की नजरें फाफ डू प्लेसिस, मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक पर होंगी. मुझे लगता है कि फिलहाल फाफ को यह जिम्मेदारी दी जाएगी. वे शुरुआती तीन मैचों में कप्तानी कर सकते हैं. अगर इन तीन मैचों में टीम लगातार जीतती है तो फाफ पूरे सीजन के कप्तान रह सकते हैं अन्यथा मैक्सवेल को टीम की कमान दी जा सकती है.'
विटोरी कहते हैं, 'RCB मैक्सवेल को दीर्घकालीक कप्तान के रूप में देख सकती है. हो सकता है कि भविष्य को देखते हुए मैक्सवेल बेंगुलुरू टीम को अगले तीन साल तक लीड करें.' विराट कोहली को फिर से कप्तानी देने के आसार पर विटोरी साफ तौर पर 'ना' कहते हैं. वे बताते हैं, 'मुझे बिल्कुल नहीं लगता कि ऐसा कुछ होगा. फ्रेंचाइजी क्रिकेट हो या अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट, एक बार अगर कप्तान अपने फैसले पर आगे बढ़ जाता है तो उसके लिए सबसे अच्छी बात यही होती है कि वह पीछे मुड़कर न देखे.'
यह भी पढ़ें..
शेन वॉर्न को याद कर रो पड़े रिकी पोंटिंग, थम नहीं पाए आंसू, मुंह से शब्द तक नहीं निकले
रिद्धिमान को धमकाने वाले पत्रकार में बोरिया मजूमदार का नाम आया सामने, साहा पर इस तरह से किया पलटवार