Rajasthan Royals: IPL 2022 का पहला क्वालीफायर मुकाबला हार चुकी राजस्थान रॉयल्स (RR) को 27 मई को दूसरे क्वालीफायर मैच (Qualifier 2) में RCB से भिड़ना है. इस अहम मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने टीम का बायो-बबल छोड़ दिया है. अपनी राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के चलते उन्होंने खुद को राजस्थान के बायो-बबल से अलग किया.
2 जून से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. यह ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी. डेरिल मिचेल न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं. ऐसे में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स का बायो-बबल छोड़ अपनी राष्ट्रीय टीम से जुड़ने का फैसला किया. वैसे मिचेल को इस सीजन में राजस्थान की टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले. वह केवल 2 बार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे. इन 2 मैचों में उन्होंने 33 रन बनाए. उन्होंने 2 ओवर भी किए, जिनमें उन्होंने 27 रन खर्च किए.
संगकारा ने मिचेल को दिया धन्यवाद
राजस्थान रॉयल्स ने मिचेल की IPL 2022 से विदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में राजस्थान के क्रिकेट ऑपरेशंस के निदेशक कुमार संगकारा डेरिल मिचेल को धन्यवाद कहते हुए नजर आ रहे हैं. संगकारा कहते हैं, 'डेरिल शुरू से ही हमारे साथ रहे हैं. वह इस ग्रुप का एक असाधारण हिस्सा रहे हैं. एनर्जी की बात हो, मदद करना हो, सपोर्ट करना हो, फील्डिंग करना हो, कई तरह से वह हमारे लिए बेहद खास रहे हैं. हमारे साथ जुड़ने के लिए हम उनके आभारी हैं.'
इस दौरान डेरिल मिचेल ने भी टीम के साथियों को शुक्रिया कहा. मिचेल ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि इतने महत्वपूर्ण समय में वह टीम का साथ छोड़कर जा रहे हैं लेकन वह वीडियो कॉल के जरिए टीम से जुड़े रहेंगे. मिचेल ने यह भी कहा कि वह राजस्थान को इस बार IPL ट्रॉफी उठाते हुए देखना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें..
GT vs RR: शॉट पड़ते ही सिर पीटने लग गए थे मैकॉय, बाउंड्री पर बटलर ने बदल दी पूरी कहानी