RR vs GT: कोलकाता के ईडन गार्डन्स ( Eden Gardens) में मंगलवार को खेले गए आईपीएल 2022 (IPL 2022) के पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 7 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही GT की टीम फाइनल में पहुंच गई. अपने डेब्यू सीजन में फाइनल में पहुंचने वाली GT आईपीएल की पहली टीम है. RR ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बनाए थे. इसके जवाब में GT ने अंतिम ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. डेविड मिलर (David Miller) ने आखिरी ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई.
ट्वीट कर मांगी माफी
क्वालीफायर 1 में जीत के साथ ही गुजरात फाइनल में पहुंच गई है. गुजरात की इस जीत के बाद डेविड मिलर ने रॉजस्थान रॉयल्स से माफी मांगी. उन्होंने ट्विटर पर सॉरी लिखते हुए राजस्थान को टैग किया. राजस्थान ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से मिलर को मजेदार जवाब दिया है. RR ने रिप्लाई में एक जीआईएफ लगाई है, साथ ही लिखा है 'दुश्मन ना करे दोस्त ने वो काम किया है.' आईपीएल 2020 और 2021 सीजन में राजस्थान टीम ने मिलर को खरीद लिया था. राजस्थान फ्रेंचाइजी ने 2022 सीजन के लिए मिलर को रिटेन नहीं किया था. ऐसे में मेगा ऑक्शन में नई टीम गुजरात ने मिलर को 3 करोड़ रुपए में खरीद लिया था. हालांकि नीलामी के पहले राउंड में मिलर अनसोल्ड रहे थे.
तीन छक्के लगाकर मिलर ने दिलाई जीत
गुजरात को जीत के लिए अंतिम ओवर में 16 रन बनाने थे. क्रीज पर थे डेविड मिलर और सामने थे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा. मिलर ने पहली तीन गेंदों में लगातार तीन छक्के लगाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया. 68* रनों की अपनी पारी में मिलर ने 3 चौके और 5 छक्के लगाए. वहीं हार्दिक पांड्या ने 40* रनों की पारी में पांच चौके जड़े. इससे पहले गेंदबाजी में उन्होंने एक विकेट भी लिया था.
मुकाबले का हाल
इससे पहले 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पहले ही ओवर में रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) खाता खोले बिना आउट हो गए. इसके बाद मैथ्यू वेड (Matthew Wade) और शुभमन गिल (Shubman Gill) के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई. गिल ने 21 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की बदौलत 35 रनों की पारी खेली. वहीं वेड ने 30 गेंदों में 6 चौके की मदद से 35 रन बनाए. इसके बाद हार्दिक और मिलर ने शानदार पारियां खेलकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022 Qualifier 1: जानें कहां हुई चूक, ये हैं राजस्थान रॉयल्स की हार के तीन बड़े कारण
IPL 2022: गुजरात ने 7 विकेट से जीता क्वालीफायर 1, कप्तान संजू सैमसन ने बताया हार का ये कारण