IPL 2022 Qualifier 1: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही गुजरात की टीम फाइनल में पहुंच गई है. अपने डेब्यू सीजन में फाइनल में पहुंचने वाली गुजरात आईपीएल की पहली टीम है. RR ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बनाए थे. इसके जवाब में GT ने अंतिम ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. गुजरात के लिए डेविड मिलर ने सिर्फ 38 गेंदों में नाबाद 68 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. उन्होंने आखिरी ओवर की पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.


छक्कों की हैट्रिक लगाई


189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात को जीत के लिए अंतिम ओवर में 16 रन बनाने थे. क्रीज पर थे डेविड मिलर और सामने थे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा. मिलर ने पहली तीन गेंदों में लगातार तीन छक्के लगाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया. 68* रनों की अपनी पारी में मिलर ने 3 चौके और 5 छक्के लगाए. वहीं हार्दिक पांड्या ने 40* रनों की पारी में पांच चौके जड़े. इससे पहले गेंदबाजी में उन्होंने एक विकेट भी लिया था. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए नाबाद 106 रनों की साझेदारी हुई.


यहां देखें वीडियो


19वें ओवर की पहली गेंद
प्रसिद्ध कृष्णा की फुल गेंद पर डेविड मिलर से शफल करते हुए बड़ा शॉट लगाया. वह ऑफ स्टंप के बाहर हटे और पहली ही गेंद पर लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर 96 मीटर का छक्का जड़ दिया.


दूसरी गेंद
अब गुजरात को जीत के लिए 5 गेंदों पर 10 रनों की दरकार थी, लेकिन मिलर इतने पर ही कहां थमने वाले थे. उन्होंने कृष्णा की गुड लेंथ गेंद को स्लॉग किया और गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचा दिया.


तीसरी गेंद
गुजरात को जीत के लिए 4 गेंदों पर 4 रन चाहिए थे, पर मिलर ने तो छक्कों में डील करने के ठान रखी थी. उन्होंने कृष्णा की राउंड द विकेट से धीमी गति की गेंद को फिर से मैदान के बाहर पहुंचाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया.


ये भी पढ़ें...


LSG vs RCB: ऐसी हो सकती है लखनऊ और बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन


IPL 2022: परफैक्ट कैप्टन साबित हुए ये 5 खिलाड़ी, टीम को लीड करने के साथ-साथ बल्ले से भी दिखाया दम