RR vs GT: आईपीएल 2022 में मंगलवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच क्वालीफायर 1 खेला गया. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस ( Eden Gardens) में हुआ. इस मैच में राजस्थान ने गुजरात को 7 विकेट से मात दी. इसके साथ ही GT की टीम फाइनल में पहुंच गई. अपने डेब्यू सीजन में फाइनल में पहुंचने वाली GT आईपीएल की पहली टीम है. पहले बल्लेबाजी करते हुए RR ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे. इसके जवाब में GT ने अंतिम ओवर में मुकाबले को जीत लिया. डेविड मिलर (David Miller) ने आखिरी ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़े.


पहली बार में रहे थे अनसोल्ड
क्वालीफायर 1 में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए डेविड मिलर मेगा ऑक्शन में पहली बार में अनसोल्ड रहे थे. लेकिन दूसरे राउंड में जब उनका नाम पुकारा गया तो कुछ टीमों नें उन्हें खरीदने में रुचि दिखाई. राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आखिरी तक मिलर को खरीदने की होड़ लगी रही और अंत में 16वीं बोली लगाकर गुजरात ने मिलर को 3 करोड़ रुपये में खरीद लिया था. मिलर का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था.


मिलर की पारी
क्वालिफायर-1 (IPL 2022 Qualifier 1) मैच में राजस्थान (Rajasthan Royals) के खिलाफ मिलर (David Miller) ने शुरुआत में काफी संभलकर बल्लेबाजी की. उन्होंने पहली 14 गेंदों पर मात्र 10 रन बनए थे. लेकिन फिर सेट होने के बाद उन्होंने गियर बदला और तेजी से रन बनाना शुरू किया. उन्होंने अगली 24 गेंदों पर 58 रन बना डाले. मिलर ने 38 गेंदों पर नाबाद 68 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के जड़े. आखिरी ओवर में तो उन्होंने छक्कों की हैट्रिक लगा दी.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: गुजरात को जीत दिलाने के बाद मिलर ने राजस्थान रॉयल्स से मांगी माफी, मिला मजेदार जवाब


IPL 2022 Qualifier 1: जानें कहां हुई चूक, ये हैं राजस्थान रॉयल्स की हार के तीन बड़े कारण