IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स का हर दांव हो रहा है फेल, फ्लॉप साबित हुई वार्नर-सॉल्ट की जोड़ी
Prithvi Shaw: फिल साल्ट और डेविड वार्नर की ओपनिंग जोड़ी 3 मैचों में महज 1 रन की पार्टनरशिप कर पाई है. वहीं, पृथ्वी शॉ को शुरूआती मैचों में खराब फॉर्म के बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था.
David Warne Phil Salt Stats: आज आईपीएल 2023 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच मैच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. खबर लिखे जाने तक डेविड वार्नर की टीम 6.4 ओवर में 32 रनों पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही है. दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर डेविड वार्नर और फिल साल्ट ने निराश किया. फिस साल्ट बिना कोई रन बनाए पवैलिवयन लौट गए. जबकि डेविड वार्नर 2 रन बनाकर चलते बने.
फिल साल्ट और डेविड वार्नर का फ्लॉप शो, तो पृथ्वी शॉ की होगी वापसी?
बहरहाल, फिल साल्ट के लगातार फ्लॉप शो के बाद फैंस का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स टीम में पृथ्वी शॉ की वापसी होनी चाहिए. इस सीजन फिल साल्ट और डेविड वार्नर की ओपनिंग जोड़ी पूरी तरह फ्लॉर रही है. फिल साल्ट और डेविड वार्नर की ओपनिंग जोड़ी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 3 गेंदों पर महज 1 रन बना पाई. जबकि गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में फिल साल्ट और डेविड वार्नर की ओपनिंग जोड़ी फिर फ्लॉप रही. इस मैच में फिल साल्ट जब आउट हुए, उस वक्त दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर जीरो रन था.
बेहद शर्मनाक हैं फिल साल्ट और डेविड वार्नर के आंकड़े
इसके अलावा जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दोबारा मैदान पर उतरी तो डेविड वार्नर सस्ते में आउट हो गए... जब डेविड वार्नर पवैलियन लौटे उस वक्त दिल्ली कैपिटल्स का खाता नही खुला था. इस तरह आंकड़े बताते हैं कि फिल साल्ट और डेविड वार्नर की ओपनिंग जोड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रही है. फिल साल्ट और डेविड वार्नर की ओपनिंग जोड़ी 3 मैचों में महज 1 रन की पार्टनरशिप कर पाई है. वहीं, पृथ्वी शॉ को शुरूआती मैचों में खराब फॉर्म के बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था, लेकिन अब एक बार फिर पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की चर्चा शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: दुनिया के हर कोने में जाकर झगड़ा करते हैं नवीन उल हक, बेहद खराब है ट्रैक रिकॉर्ड