(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CSK vs DC: डेविड वॉर्नर बने T20 के 'फिफ्टी किंग', यूनिवर्स बॉस क्रिसे गेल के पहुंचे बराबर
David Warner: डेविड वॉर्नर टी20 क्रिकेट में नए 'फिफ्टी किंग' बन गए. उन्होंने फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा 50+ रन बनाने के मामले में क्रिस गेल की बराबरी कर ली.
David Warner T20 Record: डेविड वॉर्नर आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. दिल्ली टूर्नामेंट में तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वाइजैग के अपने नए होम ग्राउंड में खेल रही है. पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर ने सबसे बड़ी पारी खेली. वॉर्नर ने 35 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए. इस अर्धशतक के साथ वॉर्नर टी20 क्रिकेट में नए 'फिफ्टी किंग' बन गए और उन्होंने यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल की बराबरी कर ली. ऑस्ट्रेलियाई बैटर टी20 में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले संयुक्त रूप से नंबर वन पर आ गए.
चेन्नई के खिलाफ अर्धशतक जड़ वॉर्नर ने अपने टी20 करियर में 110वीं बार 50 या उससे ज़्यादा का स्कोर बनाया. वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज क्रिस गेल ने भी अपने टी20 करियर में 110 बार 50 या उससे ज़्यादा का स्कोर बनाया था. इस लिस्ट में वॉर्नर नंबर वन पर आ गए हैं और क्रिस गेल दूसरे नंबर पर हैं. हालांकि संयुक्त रूप से दोनों अव्वल नंबर पर हैं.
लिस्ट में आगे बढ़ते हुए विराट कोहली तीसरे नंबर पर दिखाई देते हैं, जिन्होंने अब तक अपने टी20 करियर में 101 बार 50 या उससे ज़्यादा का स्कोर बनाया है. फिर बाबर आज़म सूची में चौथे और जॉस बटलर पांचवें नंबर पर हैं. बाबर ने 98 बार और बटलर ने 86 बार टी20 में 50 या उससे ज़्यादा का स्कोर बनाया.
टी20 में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर
110 बार- डेविड वार्नर
110 बार- क्रिस गेल
101 बार-विराट कोहली
98 बार- बाबर आजम
86 बार- जोस बटलर.
अब तक ऐसा रहा वॉर्नर का टी20 करियर
वॉर्नर ने अब तक अपने करियर में 372 टी20 मुकाबले खेल लिए हैं, जिनकी 371 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 37.13 की औसत और 140.18 के स्ट्राइक रेट से 12143 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 101 अर्धशतक जड़े हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 135* रनों का रहा है. वह 44 बार नाबाद रहे हैं.
ये भी पढ़ें...
DC vs CSK: हार्दिक को ट्रोल करने की हिमाकत करने वालों की नो एंट्री? MCA ने उठाया पूरे मामले से पर्दा