दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच के बाद सोशल मीडिया पर डेविड वॉर्नर छाए हुए हैं. अपनी टीम दिल्ली को एकतरफा बड़ी जीत दिलाने के बाद वह जिस अंदाज में मैदान में नजर आए, उसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. दरअसल दिल्ली को मैच में जीत दिलाने के बाद वॉर्नर ने दक्षिण भारतीय फिल्म 'पुष्पा' का फैमस स्टेप 'मैं झुकेगा नहीं' किया था. इसी को लेकर वह सुर्खियां बटोर रहे हैं.


IPL में बुधवार रात को हुए मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने पंजाब के खिलाफ 30 गेंद पर 60 रन बनाकर अपनी टीम को एक विशाल जीत दिलाई थी. डेविड वॉर्नर की यह दिल्ली की तरफ से लगातार तीसरी फिफ्टी थी. जैसे ही उन्होंने विनिंग चौका जमाया और मैदान से पवेलियन की ओर लौटने लगे तो उन्होंने 'पुष्पा' फिल्म का यह फैमस एक्ट किया. बाद में ऋषभ पंत के साथ भी वह इस स्टेप को दोहराते नजर आए.










दिल्ली कैपिटल्स ने भी वॉर्नर के इस पोज को शेयर करते हुए लिखा है, 'ये वॉर्नर है, झुकेगा नहीं.'






ऐसी रही दिल्ली की दमदार जीत
इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पंजाब ने बल्लेबाजी में शुरुआत तो बेहतर की लेकिन जैसे ही पहला विकेट गिरा, उसके बाद एक के बाद एक विकेट की झड़ी लग गई. विस्फोटक बल्लेबाजों से भरी पंजाब की टीम स्कोरबोर्ड पर महज 115 रन टांग सकी. जवाब में दिल्ली ने महज 1 विकेट खोकर 11वें ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया. दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ (41) और डेविड वॉर्नर (60) ने धमाकेदार पारी खेलकर पंजाब के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: मुंबई इंडियंस को इस तरह मिल सकती है पहली जीत, रोहित को करना होगा ऐसा


दिनेश कार्तिक को पहली वाइफ से मिला था धोखा, दूसरी ने संवार दी जिंदगी, ऐसी रही है इनकी पर्सनल लाइफ