David Warner in IPL: डेविड वॉर्नर कोहली-धवन के क्लब में बनाई जगह, सबसे कम पारियों में पूरे किए 6000 रन
David Warner Records: डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में अपने 6000 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वो तीसरे खिलाड़ी बने हैं और उन्होंने ये कारनाम सबसे कम पारियों में किया है.
IPL 2023, RR vs DC: ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में अपने 6000 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास के तीसरे और पहले विदेशी खिलाड़ी बने हैं. वॉर्नर से पहले विराट कोहली और शिखर धवन भी आईपीएल में अपने-अपने 6000 रन पूरे कर चुके हैं. आइए हम आपको इन तीनों के कुछ रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं. आईपीएल के 16वें सीजन में डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए कप्तानी कर रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में 6000 रनों का आंकड़ा पार किया है. डेविड वॉर्नर ने 6000 रन बनाने के लिए आईपीएल की कुल 165 पारियां खेली है.
वॉर्नर ने पूरे किए 6000 रन
डेविड वॉर्नर 2009 से आईपीएल खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 165 मैचों की 165 पारियों में 42.33 की औसत और 140.04 की स्ट्राइक रेट से कुल 6012 रन बनाए हैं. आपको बता दें कि इस खबर को लिखे जाने तक वॉर्नर अपने 165वें पारी में बल्लेबाजी कर रहे थे. इस दौरान वॉर्नर ने 4 शतक और सबसे ज्यादा 56 अर्धशतक लगाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 126 रनों का रहा था. डेविड वॉर्नर से पहले सबसे पहले इस उपलब्धि तक विराट कोहली पहुंचे थे. आरसीबी की ओर से खेलते हुए विराट कोहली ने अपनी 188वीं पारी में 6000 रनों का आंकड़ा पार किया था. वहीं, विराट कोहली अभी तक आईपीएल के 225 मैचों की 217 पारियों में कुल 6,727 रन बना चुके हैं.
दूसरे नंबर पर शिखर धवन का नाम आता है, जो इस सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर के 208 मैचों की 207 पारियों में कुल 6,370 रन बनाए हैं. वहीं, गब्बर के नाम मशहूर इस खिलाड़ी ने अपने 6000 रन 199वीं पारी में पूरे किए थे. बहरहाल, डेविड वॉर्नर इस साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं और ऋषभ पंत के चोटिल होने की वजह से टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं, लेकिन इस साल उनका बल्ला चल नहीं पा रहा है. राजस्थान के खिलाफ चल रहे मैच में डेविड वॉर्नर 39 गेंदों में 43 रन बनाकर खेल रहे हैं, जो उनके नेचुरल स्ट्राइक रेट को शूट नहीं करता है.