David Warner IPL 2024: आईपीएल 2024 का आगाज होने वाला है. इससे ठीक पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर का दिलचस्प अंदाज देखने को मिला. वॉर्नर किचन में कुछ बनाते हुए दिखे. इसका वीडियो दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वॉर्नर अपने परफॉर्मेंस की वजह से तो चर्चा में रहते ही हैं. वे इसके साथ ही मैदान के बाहर भी एंटरटेनमेंट करते हुए नजर आते हैं.
दरअसल दिल्ली कैपिटल्स ने वॉर्नर का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे किचन में कुछ बनाते हुए दिख रहे हैं. दिल्ली ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही दिलचस्प कैप्शन भी लिखा है. वॉर्नर इससे पहले भी कई बार अलग-अलग रोल में नजर आ चुके हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर डांस वीडियो भी शेयर किए हैं. उनके इस वीडियो पर फैंस के कई तरह के रिएक्शन देखने को मिले हैं.
गौरतलब है कि वॉर्नर का आईपीएल में अब तक शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने 176 मैचों में 6397 रन बनाए हैं. वॉर्नर इस टूर्नामेंट में अभी तक 4 शतक और 61 अर्धशतक लगा चुके हैं. वॉर्नर ने पिछले सीजन के 14 मैचों में 516 रन बनाए थे. उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए थे. वॉर्नर का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर 126 रन रहा है.
दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल 2024 में पहला मैच पंजाब किंग्स से है. यह मुकाबला चंडीगढ़ में 23 मार्च को खेला जाएगा. इसके बाद दिल्ली का राजस्थान रॉयल्स से सामना होगा. यह मैच जयपुर में 28 मार्च को खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स का तीसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. यह मुकाबला 31 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. दिल्ली और कोलकाता के बीच 3 अप्रैल को मैच खेला जाएगा. वहीं 7 अप्रैल को उसका सामना मुंबई से होगा.
यह भी पढ़ें : In Pics: आईपीएल में इन टीमों का रहा है दबदबा, अब तक खिताब जीतने वाले कप्तानों की फेहरिस्त