Watch: KKR के खिलाफ मैच के दौरान 'श्रीवल्ली' गाने पर थिरकते नज़र आए डेविड वॉर्नर, बोले- फैंस की थी मांग
David Warner Viral Video: रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ फील्डिंग के दौरान पुष्पा फिल्म के 'श्रीवल्ली' गाने पर थिरकते नज़र आए.
![Watch: KKR के खिलाफ मैच के दौरान 'श्रीवल्ली' गाने पर थिरकते नज़र आए डेविड वॉर्नर, बोले- फैंस की थी मांग David Warner Dances To Pushpa and Beast Song During DC vs KKR Match - Watch Watch: KKR के खिलाफ मैच के दौरान 'श्रीवल्ली' गाने पर थिरकते नज़र आए डेविड वॉर्नर, बोले- फैंस की थी मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/11/805fa2b06852fc5ee16a8f098737105d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
David Warner Viral Video: दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर से सुपरहिट फिल्म पुष्पा का खुमार नहीं उतर रहा है. एक बार फिर वह इस फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग 'श्रीवल्ली' पर डांस करते दिखे. दिलचस्प बात यह रही कि इस बार वॉर्नर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान 'श्रीवल्ली' गाने पर थिरकते नज़र आए. वॉर्नर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टा पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए वॉर्नर ने कैप्शन में लिखा- आपके क्या विचार हैं ?? फैंस की मांग पर... गौरतलब है कि फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. इससे पहले भी कई बार वॉर्नर इस गाने पर थिरकते दिखे हैं.
View this post on Instagram
वॉर्नर ने खेली थी शानदार पारी
कोलकाता के खिलाफ इस मैच में डेविड वॉर्नर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. उन्होंने 45 गेंदो में 61 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकले. हालांकि, इसके बावजूद जब वॉर्नर आउट हुए तो वह काफी निराश दिखे थे.
दिल्ली ने 44 रनों से जीता मैच
मुंबई के ब्रोबॉन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 44 रनों से हरा दिया था. दिल्ली ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 215 रन बनाए थे. इसके जवाब में केकेआर की टीम 19.4 ओवर में 171 रनों पर ढेर हो गई. दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: दिल्ली और कोलकाता के मैच में एक खूबसूरत लड़की ने लूट ली महफिल, दीवाने हुए लोग
Watch: कोलकाता के खिलाफ 'सुपरमैन' बने कुलदीप यादव, लंबी दौड़ लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)