David Warner Record Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद ने 21 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने शानदार प्रदर्शन किया. दिल्ली के दिग्गज खिलाड़ी वॉर्नर ने 58 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 92 रन बनाए. उनकी इस पारी में 12 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. वॉर्नर ने इस पारी की बदौलत एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे आईपीएल में सबसे ज्यादा नाबाद अर्धशतक लगाने के माले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. 


वॉर्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' जीतने के मामले में रोहित की बराबरी पर पहुंच गए हैं. उन्हें कुल 18 अवॉर्ड मिले हैं. जबकि रोहित को भी 18 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड मिले हैं. इस मामले में एबी डिविलियर्स पहले स्थान पर हैं. उन्हें 25 अवॉर्ड्स मिले हैं. जबकि क्रिस गेल 22 अवॉर्ड्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं. महेंद्र सिंह धोनी इस मामले में पांचवें स्थान पर हैं. धोनी को 17 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड मिले हैं. 


वॉर्नर ने आईपीएल में अर्धशतकों से जुड़ा भी एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा नाबाद अर्धशतक लगाने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस मामले में सुरेश रैना की बराबरी कर ली है. वॉर्नर ने 18 नाबाद अर्धशतक लगाए हैं. इस मामले में एबी डिविलियर्स टॉप पर हैं. उन्होंने 23 नाबाद अर्धशतक लगाए हैं. जबकि शिखर धवन 21 के साथ दूसरे स्थान पर हैं. महेंद्र सिंह धोनी इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. धोनी ने 20 नॉट आउट हाफ सेंचुरी लगाई है. 


यह भी पढ़ें : DC vs SRH: दिल्ली से मिली हार का केन विलियसमन ने बताया कारण, बताया क्यों गंवा दिया मैच


DC vs SRH: उमरान मलिक ने फेंकी आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज गेंद! तोड़ डाला अपना ही रिकॉर्ड